सुपरस्टार Kay Kay Menon की Manoranjannama.com Ranking 3/5 to 4
केके मेनन एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं। उनका पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है। उनका जन्म भारत के केरल राज्य में हुआ था। उन्होंने अपनी अभिनय प्रतिभा से भारतीय सिनेमा में एक अलग छाप छोड़ी है।
उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ गुजराती, तमिल, मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। मनोरंजननामा ने इनके करियर ग्राफ, हिट फिल्मों ओर वेबसीरीज, इनकी सोशल वर्थ, नेटवर्थ और कई अन्य पहलुओं पर अच्छे से गौर करते हुए इन्हें 4/5 की रैंकिंग दी है, तो आईये आज आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से……
के के मेनन काजन्म,परिवार एवं शिक्षा
के के मेनन का जन्म 2 अक्टूबर 1966 को केरल के तिरुवंतपुरम में हुआ था। इनके पिता का नाम कैशियर मेनन व माता का नाम राधा मैनन है। इनका विवाह निवेदिता भट्टाचार्य के साथ हुआ है। निवेदिता एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ कई टीवी सीरियल में काम किया हैं ।
मेनन ने पुणे के खड़की स्थित सेंट जोसेफ हाई स्कूल से वर्ष 1981 में अपनी दसवीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातक किया। इसके अलावा उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से प्रबंधन विज्ञान विभाग से एमबीए की डिग्री प्राप्त की। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद मेनन ने शुरुआती दौर में काइनेटिक होंडा और मार्लबोरो सिगरेट के विज्ञापनों के लिए काम किया था।