सुप्रीम कोर्ट अहम फ़ैसलों में PM मोदी का पक्ष लेता है” CPM नेता का बड़ा आरोप
एमए बेबी CPI (M) के सीनियर नेता हैं. पार्टी के पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं. पोलित ब्यूरो यानी कम्युनिस्ट पार्टियों की एग्ज़क्यूटिव कमिटी.
इंडिया टुडे रिपोर्टर शिबिमोल केजी की रिपोर्ट के मुताबिक 3 फरवरी को एमए बेबी केरल के कन्नूर में म्युनिसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे थे. वहां केरल स्कूल टीचर्स एसोसिएशन (KSTA) के राज्य सम्मेलन में पूर्व शिक्षकों से जुड़ा एक कार्यक्रम था. इस दौरान एमए बेबी ने कहा कि क्या सुप्रीम कोर्ट को PM मोदी का पक्ष लेने में शर्म नहीं आनी चाहिए?
इसे संसदीय लोकतंत्र पर हमला बताते हुए बेबी ने कहा-
इस सरकार का अप्रोच फासीवादी है. लेकिन PM मोदी इतने स्मार्ट हैं कि अपनी फासीवादी छवि बनाए बिना अपने लक्ष्य हासिल कर ले जाते हैं. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी ऐसे फैसले सुनाता है, जिससे PM को कोई समस्या न हो. अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला देश में न्यायपालिका के इतिहास का अपमान था.
(- Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या-क्या कहा?)
दी न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक एमए बेबी ने कहा कि जब अडानी और हिंडनबर्ग से जुड़ा एक मामला कोर्ट के सामने आया, तब सुप्रीम कोर्ट ने अडानी के पक्ष में रुख अपनाया. इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता (याचिका दायर करने वाला) ही खुद प्रतिवादी (याचिका का विरोधी) बन गया. उन्होंने कहा कि ये सब कहने में मुझे कोई डर नहीं है. अगर मेरे खिलाफ मामला दर्ज भी होता है तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट के सामने ये सारी बातें कहने में सक्षम होंगे.