टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव!
टीम इंडिया की तैयारी टी20 वर्ल्ड कप को जोरो शोरों पर हैं। लेकिन मेगा इवेंट से 5 महीने पहले ही खिलाड़ियों की इंजरी टीम के लिए बड़ा सिर दर्द बना हुआ है। वर्ल्ड कप में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है। जबकि दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव की वापसी को लेकर अशुभ संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान सूर्या को टखने की चोट लग गई थी। जिसके बाद अब खबर है कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे के दौरान सूर्या ने एक गेंद को रोकने की कोशिश की थी। जो उनके लिए बुरा साबित हुई, उस दौरान उनका पैर मुड़ गया। इस घटना ने फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम के लिए एक और बुरी खबर है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्या को ठीक होने में लगभग 6 हफ्तों तक का समय लग सकता है।
बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई को बताया कि, सूर्या ने रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का रुख किया है। मेडिकल साइंस टीम ने फिलहाल उसे घायल बताया है। वह तीन हफ्ते बाद शुरू होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि, सूर्या को फिट होने में 6 हफ्ते तक लग सकते हैं। ऐसे में अफगानिस्तान जनवरी में होने वाली सीरीज से उनका बाहर होना तय है। सूत्र ने बताया कि, आईपीएल में खेलने से पहले वे फिटनेस टेस्ट पास करना चाहेंगे। क्योंकि उससे पहले फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे।