IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर सस्पेंस, सर्जरी के लिए जर्मनी जाएंगे
सूर्यकुमार यादव की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज को सर्जरी कराने के लिए विदेश भेजा जा रहा है। ऐसे में आईपीएल 2024 में उनकी उपस्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, उनकी रिकवरी के लिए दिया गया समय भी सामने आ गया है।
दुनिया के टॉप टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को स्पोर्ट्स हार्निया है और उसके इलाज के लिए उन्हें जर्मनी भेजा जा रहा है। इस बीच सूर्यकुमार मुंबई के लिए घरेलू मुकाबलों में शामिल नहीं हो सकेंगे। इन दिनों वह बेंगलुरू में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में रह रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि, स्काई को हाल ही में स्पोर्ट्स हार्निया का पता चला था। वह मौजूदा समय में एनसीए में हैं। दो-तीन दिन में वह इसका ऑपरेशन कराने के लिए जर्मनी के म्यूनिख के लिए उढ़ान भरेंगे। इसका मतलब है कि वह निश्चित रूप से इस सीजन रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलंगे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के शुरुआती मैचों में भी उनके शामिल होने की संभावना है।
सूत्र ने कहा कि जून में टी20 वर्ल्ड कप देखते हुए सूर्यकुमार यादव को ठीक होने के लिए पूरा समय दिया जाएगा वह टी20 वर्ल्ड कप में भारत की संभावनों के लिए अहम है।