कांग्रेस के 3 सांसदों का निलंबन वापस, लोकसभा की प्रिविलेज कमेटी ने लिया फैसला
लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की कांग्रेस तीन सदस्यों का निलंबन वापस ले लिया है. शुक्रवार को हुई बैठक में तीन निलंबित सांसदों के लोकसभा से निलंबन वापस लेने का फैसला किया गया. ये तीनों विपक्षी सांसद आज कमेटी के सामने पेश हुए थे. कमेटी तीनों का निलंबन वापस लेने का फैसला करते हुए रिपोर्ट स्पीकर को भेज रही है. जिन सांसदों के निलंबन वापसी का फैसला लिया गया है. वे हैं अब्दुल खालिक, डा के जयकुमार बिजय कुमार उर्फ विजय बसंत.
तीनों सांसदों ने सदन में अपने व्यवहार पर खेद प्रकट किया और कहा कि आगे से ऐसा नहीं होगा. बता दें कि बीते 18 दिसंबर को संसद में अशोभनीय आचरण के आरोप में तीनों सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया था.
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों से 146 सांसद निलंबित किए गए थे. इनमें 132 सत्र समाप्त होने तक के लिए निलंबित किए गए थे , जबकि लोक सभा के तीन और राज्य सभा के 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया था. इनमें से लोक सभा के तीन निलंबित सांसदों का निलंबन वापस लेने की आज प्रिविलेज कमेटी ने सिफारिश कर दी. राज्य सभा की प्रिविलेज कमेटी की बैठक होने पर वहां के 11 सांसदों के निलंबन का मामला देखा जाएगा.
शीतकालीन सत्र के दौरान हुआ था निलंबन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तख्तियां लेकर सदन में आने एवं वेल में घुसकर नारेबाजी पर करने पर नाराजगी जताई थी. दो दिनों में लोकसभा के अध्यक्ष ने कुल 100 सांसदों को निलंबित कर दिया था. बता दें कि स्पीकर के निर्देश पर लोकसभा के 97 सदस्यों को पूरे शीतकालीन सत्र से निलंबित किया गया था.
जबकि के जयकुमार, अब्दुल खालिक एवं विजयकुमार विजय वसंत का मामला विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया था. इन तीनों सांसदों पर पीठासीन अधिकारी की कुर्सी तक पहुंचने और अनुशासन भंग करने का आरोप लगा था. निलंबन रिपोर्ट में कहा गया था कि तीनों सदस्यों का निलंबन तब तक जारी रहेगा, जब तक विशेषाधिकार समिति समिति अपनी रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को नहीं सौंपती है.
राज्यसभा से भी निलंबित हुए थे 46 सांसद
बता दें कि शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा से भी 46 सदस्यों को भी निलंबित किया गया था. इनमें 11 राज्यसभा सदस्यों का मामला उच्च सदन की विशेषाधिकार समिति के पास है. इस समिति की अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के पास है. इन सांसदों के निलंबन मामले पर राज्यसभा की समिति की बैठक अभी नहीं हुई है.
इस विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक, विपक्षी पार्टी के सांसदों- जेबी माथेर हिशाम, राजमणि पटेल, कुमार केतकर, जी सी चन्द्रशेखर, एल हनुमंथैया, नीरज डांगी (सभी कांग्रेस); संदोश कुमार पी एवं बिनॉय विश्वम (दोनों सीपीआई), जॉन ब्रिटास और ए ए रहीम (दोनों सीपीआई-एम) एवं एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके) को निलंबित किया गया था.