SUV में मिलता है कम माइलेज, ये ट्रिक बढ़ाने में करेगी मदद, जानें यहां

SUV आमतौर पर बड़ी और भारी होती हैं. इस वजह से इनमें पावरफुल इंजन भी दिया जाता है. जिस वजह से एसयूवी का माइलेज काफी कम होता है. कई एसयूवी जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर का माइलेज 10 किमी प्रति लीटर से भी कम है. ऐसे में एसयूवी यूज करने वालों की जेब पर बोझ ज्यादा पड़ता है.
अगर SUV ओनर कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करें तो वो निश्चित ही अपनी गाड़ी का माइलेज बढ़ा सकते हैं. इसके लिए एसयूवी ओनर को कोई एक्स्ट्रा पार्ट भी अपनी गाड़ी में ऐड-ऑन नहीं कराना पड़ेगा. आइए जानते हैं एसयूवी की माइलेज बढ़ाने वाली ट्रिक के बारे में.
SUV के टायर में प्रेशर
एसयूवी का वजन और साइज दोनों ही ज्यादा होता है. ऐसे में अगर आप एसयूवी के टायरों में एयर का सही प्रेशर नहीं रखते हैं तो एसयूवी को चलाने में इंजन को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती है, जिससे इंजन का फ्यूल कंजप्शन भी बढ़ जाता है और एसयूवी का माइलेज कम हो जाता है.
SUV की स्पीड रखें मेंटेन
कई बार देखा गया है कि एसयूवी चलाने वाले शहर और भीड़भाड़ में भी तेज स्पीड से गाड़ी चलाते हैं. इस वजह से इन्हें बार-बार ब्रेक लगाना पड़ता है और इससे एसयूवी के माइलेज पर नेगेटिव असर पड़ता है. अगर आप फ्यूल बचाना चाहते हैं तो आपको स्मूथ ड्राइविंग करनी चाहिए. जिससे एसयूवी का माइलेज बेहतर होगा.
इंजन की रेगुलर सर्विसिंग
इंजन को सही स्थिति में रखने से उसकी कार्यक्षमता बढ़ती है और फ्यूल की खपत कम होती है. गंदे एयर फिल्टर इंजन की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं. समय-समय पर एयर फिल्टर की सफाई से फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ती है. अगर आपके SUV में इको मोड का विकल्प है, तो उसका उपयोग करें. यह मोड इंजन को कम पावर पर ऑपरेट करता है, जिससे माइलेज बढ़ता है. इन टिप्स का पालन करके आप अपने SUV का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *