Suzuki Ertiga Cruise Hybrid: सुजुकी ने पेश किया अर्टिगा का क्रूज हाइब्रिड मॉडल, बड़ी बैटरी के साथ मिलेगा दमदार माइलेज
मारुति सुजुकी फिलहाल माइल्ड-हाइब्रिड (एसएचवीएस) तकनीक के साथ अर्टिगा और एक्सएल6 एमपीवी की बिक्री कर रही है. अब सुजुकी ने नई अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड को इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया है.
नए मॉडल में डिजाइन में बदलाव और हाइब्रिड सिस्टम में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है.
पावरट्रेन
नया सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड वर्जन एक बड़े 10Ah बैटरी पैक से लैस है, जिसे 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है. कंपनी ने कहा है कि बड़ा बैटरी पैक शानदार परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा. यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर के साथ आता है, जो फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. बैटरी को आठ साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है. इससे जुड़ा इंजन 103bhp का पावर आउटपुट और 137Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
डिजाइन
स्टाइलिंग की बात करें तो, नई सुजुकी अर्टिगा क्रूज हाइब्रिड पर्ल स्नो व्हाइट बॉडी और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ के साथ डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ आती है. इसमें फ्रंट गार्निश बम्पर और फ्रंट अंडर स्पॉयलर मिलता है. साइड प्रोफाइल में अपडेटेड नया साइड बॉडी डेकल और नया साइड अंडर स्पॉइलर दिया गया है. पीछे की तरफ, एमपीवी में एक नया रियर अपर स्पॉइलर और नया रियर गार्निश डिजाइन मिलता है. इसमें 15-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं. साथ ही इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप और बंपर-माउंटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप भी दिए गए हैं.
इंटीरियर
इंटीरियर में, नई सुजुकी अर्टिगा हाइब्रिड ऑल-ब्लैक स्कीम के साथ आती है. इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आठ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंटर कंसोल में वेंटिलेटेड कप होल्डर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और सेकेंड रो के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.