25वीं वर्षगांठ पर सुजुकी ने लॉन्च किया हायाबुसा स्पेशल एडिशन, 17.70 लाख है शुरुआती कीमत

टो डेस्क: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने मोटरसाइकिल की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत में हायाबुसा का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है। बाइक को 17.70 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

 

क्या है नया-

विशेष एडिशन मोटरसाइकिल में नारंगी और काले रंग की डुअल-टोन पेंट स्कीम दी है। मफलर पर एक अनोखा 25वीं वर्षगांठ का लोगो उकेरा गया है। जबकि टैंक पर एक नया 3डी सुजुकी प्रतीक भी है।

पावरट्रेन

हायाबुसा 25वीं वर्षगांठ एडिशन में पावर देने वाला वही 1,340cc, इन-लाइन चार, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन दिया है। यह इंजन 190hp और 150Nm टॉर्क पैदा करता है। इंजन को द्वि-दिशात्मक क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

कीमत और राइवल्स-

हायाबुसा के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 16.90 लाख रुपये है। हायाबुसा का भारत में कोई सीधा राइवल नहीं है। कीमत के मोर्चे पर यह कावासाकी निंजा ZX-10R को टक्कर देती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *