राम मंदिर को लेकर BJP पर बरसे अधीर, स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की इन बातों को याद कर साधा निशाना

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 10 दिनों के बाद ही अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। ऐसे में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तमाम लोगों को निमंवहीं कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से इंकार कर दिया है। अब इस मामले को लेकर भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां बीजेपी के नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं तो वहीं कांग्रेस के नेता बीजेपी को लेकर कह रहे हैं कि वह सिर्फ भगवान राम के नाम का इस्तेमाल वोट के लिए कर रहे हैं।

हिंदुत्व का धंधा करती है बीजेपी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आज एक बार फिर राम मंदिर को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी हिंदुत्व का धंधा करती है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि ये बंगाल स्वामी विवेकानंद की जन्मभूमि है। सभी धर्म सच्चे हैं, ये मैं नहीं कह रहा बल्कि ये स्वामी विवेकानन्द कहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने कहा था कि हिंदुओं को सबको साथ लेकर चलना चाहिए।

चुनाव के लिए भगवान राम का कर रहे उपयोगत्ता

अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी जी ने भी कहा था कि ये देश राम और रहीम की भूमि है। ऋषि मुनियों ने भी भगवान राम के बारे में बोला है कि राम दशरथ के पुत्र हैं और राम हम सभी के घरों में हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राम को राजनीतिक फायदे के लिए अपना एक प्रोडक्ट बना लिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम का अपमान कर रही है, ये मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव कार्य के लिए भगवान राम का उपयोग कर रहे हैं। भाजपा के लिए धर्म सिर्फ एक वोट का जरिया है। वह वोट में भी राम का उपयोग कर रहे हैं। इससे सिर्फ राम का नाम बदनाम हो रहा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *