स्विच की CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत 1.90 लाख रुपए; टॉप स्पीड 120Km/h तक
गुजरात के अहमदाबाद बेस्ड स्टार्टअप स्विच मोटोकॉर्प (Svitch Motocorp) भारतीय बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड CSR 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को फाइनली लॉन्च कर दिया है। इस ई-मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपए है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए 100 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। इस निवेश के साथ इसे हाईएस्ट स्टैंडर्ड की क्वालिटी और परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया गया है। CSR 762 का डिजाइन गुजरात के शेरों पर है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पूरी तरह मेक इन इंडिया है।
स्विच CSR 762 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
स्विच CSR 762 में 3.6kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी को 3kW की मोटर से जोड़ा गया है, जो 13.4bhp की पावर और 165Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह सेटअप इस इलेक्ट्रिक बाइक को 120 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकता है। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 140 किलोमीटर तक है। इसमें इंडस्ट्री स्टैंडर्ड CCS (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) बैटरी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है।
CSR 762 में तीन स्टैंडर्ड राइडिंग मोड हैं। जिसमें स्पोर्ट्स, रिवर्स और पार्किंग मोड हैं। मोटरसाइकिल में एक पावरफुल 3 kW PMS (परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस) मोटर के साथ 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले और एक ‘थर्मोसाइफन’ कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर के साथ एक सेंट्रल ड्राइव सिस्टम मिलता है। ये ओवरहीटिंग को कम करने में मदद करता है। CSR 762 में आपको लग्जरी, स्टाइल और स्टेबलिटी का एक्सपीरिएंस मिलेगा। इस बाइक का डिजाइन पावरफुल स्पोर्ट्स बाइक की तरह लगता है।
इलेक्ट्रिक बाइक से बहुत ज्यादा
स्विच ग्रुप ऑफ कंपनीज के MD और फाउंडर राजकुमार पटेल ने कहा, “CSR 762 को लॉन्च करते हुए हमें गर्व महसूस हो रहा। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक जो राइड से बहुत ज्यादा है। यह स्पीड और क्रिएटिविटी की एक सिम्फनी है, जो पैशन और इनोवेशन के प्रति प्रतिबद्ध है।” भारतीय बाजार में CSR 762 का मुकाबला Revolt RV400, Ultraviolette F77, Oben Rorr, Tork Kratos R, Komaki Ranger और One Electric Motorcycles Kridn जैसे मॉडल से होगा।