सूजे हुए पैर और सफेद जुबान…शरीर में दिखें ये 5 संकेत तो समझ जाएं कुछ गड़बड़ है

जब भी किसी की तबियत खराब होती है या फिर शरीर में अंदर से कुछ गड़बड़ होती है तो शरीर कुछ संकेत देता है. ऐसे में उन संकेतों को समझना जरूरी है ताकि आपउदाहरण के लिए अगर किसी को बुखार आना होता है तो ठंड लगने लगती है, सर्दी-जुकाम-सिरदर्द होने लगता है, आदि. अब इन संकेतों में कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें आप सामान्य समझकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन ऐसा करना गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. आज हम यहां 5 अहम संकेत बता रहे हैं जिन्हें इग्नोर नहीं करना चाहिए.

मस्सों का कलर या आकार बदलना: त्वचा कैंसर

एक्सपर्ट का कहना है कि शरीर में तिल आम बात है लेकिन अगर इसका लगातार साइज और कलर बदल रहा है तो यह त्वचा कैंसर का संकेत हो सकता है जिसे मेलेनोमा कहा जाता है. हमेशा शरीर में दिखने वाले तिल और मस्सों पर नजर रखें और अगर इनमें खुजली हो, सूजन हो, घाव हो, आकार या कलर में बदलाव हो, खून निकलना शुरू हो जाए या पपड़ीदार दिखने लगे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.  उन्हें समझकर पहले से ही सही इलाज करा सकें.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *