Google पर 5823 करोड़ की तलवार…अमेरिका में मानी हार, क्या भारत में जुर्माना देने को होगा तैयार?
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल को अमेरिका में 70 करोड़ डॉलर (करीब 5,823 करोड़ रुपए) चुकाने होंगे. मार्केट में एंड्रॉइड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने के एक मामले में गूगल को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. वहीं गूगल अब अपने ‘प्ले स्टोर’ पर अन्य ऐप डेवलपर्स को बेहतर कॉम्पिटीशन उपलब्ध कराने पर भी सहमत हो गया है.
सैन फ्रांसिस्को की एक अदालत का कहना है कि गूगल 63 करोड़ डॉलर की राशि कंज्यूमर्स के लिए एक सेटलमेंट फंड में डालेगा. जबकि 7 करोड़ डॉलर की राशि राज्यों को मिलेगी. हालांकि इस फैसले पर अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है. जानें कैसे होगा सेटलमेंट और क्या है पूरा मामला…
ग्राहकों को ऐसे मिलेगा पैसा
आदेश के मुताबिक हर ग्राहक को सेटलमेंट में कम से कम 2 डॉलर की राशि मिलेगी, जबकि गूगल प्ले स्टोर पर ग्राहकों द्वारा 16 अगस्त 2016 से 30 सितंबर 2023 के बीच खर्च की गई राशि के हिसाब से उन्हें अतिरिक्त राशि दी जाएगी.
गूगल पर आरोप था कि वह प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप्स के लिए ग्राहकों से ज्यादा राशि वसूल रहा है. इसके लिए वह अवैध तरीके से पाबंदियां लगा रहा है और ऐप्स के डिस्ट्रिब्यूशन में भी भेदभाव कर रहा है. इतना ही नहीं वह ग्राहकों से ऐप के भीतर लेनदेन करने पर अनावश्यक शुल्क वसूल रहा है.
इससे पहले गूगल इसी तरह का एक और मामला ‘Fortnite’ गेम्स के मेकर ‘एपिक गेम्स’ के साथ भी लड़ रहा था. कैलिफोर्निया की एक अदालत ने पिछले हफ्ते ही इस मामले में आदेश दिया था कि गूगल का ऐप बिजनेस एंटी-कॉम्पिटीटिव है.
भारत में क्या होगा गूगल का?
एंड्रॉइड की मजबूत स्थिति का गलत फायदा उठाने से जुड़ा एक मामला गूगल भारत में भी फेस कर रहा है. यहां प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल पर 1337 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके बाद गूगल ने एनसीएलएटी में अपील की है, जिसने प्रतिस्पर्धा आयोग के फैसले को सही बताया. इसके बाद अभी ये माममा सुप्रीम कोर्ट में अंतिम आदेश का इंतजार कर रहा है.