Syed Mushtaq Ali Trophy: सिर्फ 18 गेंदों में जीत लिया T20 मैच, दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका विरोधी टीम का कोई बल्लेबाज

भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 खेली जा रही है. 38 टीमों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं. फैंस को इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं. लेकिन अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गए मैच में इसका उलटा देखने को मिला. इस मैच में दोनों टीमें मिलकर भी 20 ओवर नहीं खेल सकीं, इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी टूट गया.
32 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम
अरुणाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर की टीमों के बीच ये मैच मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला गया. इस मैच में जम्मू कश्मीर की टीम ने 10 विकेट से बाजी मारी. अरुणाचल प्रदेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. अरुणाचल प्रदेश की टीम इस दौरान सिर्फ 9.1 ओवर ही खेल सकी और 32 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. बता दें, इस पारी के दौरान अरुणाचल प्रदेश की टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. इस पारी में अभिषेक पुजारी ने सबसे ज्यादा नाबाद 5 रन बनाए. वहीं, जम्मू कश्मीर के लिए आबिद मुश्ताक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
अरुणाचल प्रदेश ने इस मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. ये सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले त्रिपुरा की टीम साल 2009 में झारखंड के खिलाफ सिर्फ 30 रन पर ही ढेर हो गई थी. यानी अरुणाचल प्रदेश की टीम इस रिकॉर्ड को तोड़ने से बाल-बाल बच गई. इन दोनों टीमों के अलावा और कोई भी टीम इस टूर्नामेंट में 40 रन से कम के स्कोर पर ऑल आउट नहीं हुई है.
सिर्फ 18 गेंदों में जीत लिया T20 मैच
अरुणाचल प्रदेश के इस खराब प्रदर्शन के चलते जम्मू कश्मीर को इस मैच में जीत के लिए सिर्फ 33 रनों का ही टारगेट मिला. जम्मू कश्मीर ने छोट से टारगेट को चेज करने के लिए ज्यादा समय नहीं लिया और 3 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. इस दौरान युद्धवीर सिंह ने 11 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए. वहीं, कमरन इकबाल 10 रन बनाकर नाबाद रहे. यानी जम्मू कश्मीर की टीम ने इस मैच को 102 गेंद रहते ही जीत लिया, जो गेंदों के हिसाब से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले साल 2009 में झारखंड ने त्रिपुरा को 100 गेंद रहते हराया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *