सर्दियों के मौसम में बढ़ने लगे सोरायसिस के लक्षण? कंट्रोल करने के लिए आज से ही छोड़ दें ये 5 काम
ठंड के दिनों में स्किन से जुड़ी बीमारियों के लक्षण बढ़ने लग जाते हैं, जिनमें सोरायसिस भी एक है। अगर ठंड के कारण आपकी त्वचा में भी सोरायसिस के लक्षण बढ़ने लगे हैं, तो इन चीजों से परहेज करके लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है।
ठंड का मौसम आते ही हमारे शरीर में कई स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां पैदा होने लगती हैं, जिनसे कई बार निपटना भी मुश्किल हो जाता है। देखा गया है कि ज्यादातर काफी संख्या में लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं सर्दियों में ही होती हैं।
खासतौर पर जिन लोगों को अगर पहले से ही कोई स्किन प्रोब्लम है, उन्हें सर्दियों में इसके लक्षण और ज्यादा देखने को मिल सकते हैं। कुछ प्रकार की स्किन डिजीज हैं, जिनके लक्षण आमतौर पर सर्दियों में बढ़ जाते हैं और सोरायसिस इनमें से एक है। सोरायसिस ऐसी ही एक बीमारी है, जिसका कोई जड़ से इलाज नहीं है लेकिन दवाओं आदि की मदद से इसके लक्षणों को कंट्रोल करके रखा जा सकता है।
लेकिन सर्दियों में दवाएं लेने के बावजूद भी कई बार इसके लक्षण बढ़ने लग जाते हैं, जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, हम कुछ आदतें छोड़ दें तो सर्दियों में भी सोरायसिस के लक्षणों को गंभीर होने से रोका जा सकता है।