T20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड, निकोलस पूरन ने 150 छक्के लगाकर किया बड़ा कारनामा, पहली बार हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. इस लीग में उनका बल्ला जमकर चल रहा है. सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट के खिलाफ खेले गए मैच में भी उनके बल्ले से एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली. इस पारी के दौरान निकोलस पूरन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने एक ऐसा करनामा करके दिखाया है जो टी20 क्रिकेट में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका था.
निकोलस पूरन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
निकोलस पूरन ने सेंट किंट्स एंड नेविस पैट्रियट के खिलाफ खेले गए मैच में 43 गेंदों पर नाबाद 93 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर उनकी टीम 194 रन का टारगेट चेज करके मुकाबला जीतने में कामयाब रही. निकोलस पूरन ने इस मुकाबले के दौरान 6 चौके और 7 छक्के जड़े. इसी के साथ उन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में अपने 150 छक्के भी पूरे किए. बता दें, निकोलस पूरन टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिसने एक साल में 150 छक्के लगाए हैं, इससे पहले कोई भी बल्लेबाज इस आंकड़ा के करीब नहीं पहुंच सका था.
निकोलस पूरन ने इस महीने की शुरुआत में ही एक साल में सबसे ज्यादा टी20 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ा था. ये रिकॉर्ड इससे पहले क्रिस गेल के नाम था. क्रिस गेल ने साल 2015 में 135 टी20 छक्के जड़े थे. वहीं, टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं. वह टी20 क्रिकेट में अभी तक 563 छक्के जड़ चुके हैं. इसमें T20I, घरेलू T20 और फ्रैंचाइजी क्रिकेट शामिल है.
CPL 2024 में जमकर चल रहा बल्ला
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में निकोलस पूरन का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वह फिलहाल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 7 मैचों में 45.83 की औसत से 275 रन बनाए हैं. इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले हैं. उन्होंने ये रन 176.28 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 97 रन रहा है. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बने हुए हैं. वहीं, उनकी टीम की बात की जाए तो त्रिनबागो नाइट राइडर्स 7 मैचों में 5 जीत के साथ चौथे नंबर पर है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *