T20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मुसीबत में साउथ अफ्रीका, टीम के साथ हो गया बड़ा ‘कांड’

साउथ अफ्रीका की टीम अपने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है. अब उसे ये मुकाबला भारत के खिलाफ 29 जून को बारबाडोस में खेलना है. साउथ अफ्रीका की टीम जब 27 जून को सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर बारबाडोस के लिए निकली, तो रास्ते में ही उसके साथ बड़ा कांड हो गया. पूरी टीम पर एक साथ मुसीबत में आ पड़ी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल से साउथ अफ्रीका की टीम पहले लगभग 6 घंटों तक एयरपोर्ट पर ही फंसी रही. इसमें खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स और आईसीसी के मैच ऑफिसियल्स भी शामिल थे.
साउथ अफ्रीका को होगा नुकसान?
साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल त्रिनिडाड में हुआ था. दोनों टीमों के बीच जब मुकाबला खत्म हुआ तो पूरी टीम अपने अंतिम पड़ाव यानी बारबाडोस के लिए निकल गई. हालांकि, त्रिनिडाड एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पायलट को पता चला कि बारबाडोस एयरपोर्ट पर एक छोटी सी प्राइवेट एयरक्राफ्ट के लैंडिंग में कुछ दिक्कतें आ गई थी, जिसके कारण पूरे एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. इसके बाद से टीम के खिलाड़ी अपने परिवार समेत 6 घंटों तक त्रिनिडाड में ही फंसे रहे. उनके साथ कमेंटेटर्स और आईसीसी के मैच ऑफिसियल्स भी एयरपोर्ट पर अटके रहे. इसकी शिकायत कुछ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया पर की थी. साउथ अफ्रीका की टीम वहां से निकल पाई या नहीं अभी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

South Africa’s has been plane stuck in Trinidad for the past six hours, apparently … team trying to get to Barbados for the final on Saturday
— Ali Martin (@Cricket_Ali) June 27, 2024

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ऐसा होना साउथ अफ्रीका की टीम की तैयारियों पर असर डाल सकता है. बता दें कि सेमीफाइनल से पहले अफगानिस्तान टीम के साथ भी यही कांड हुआ था, जिसकी शिकायत कप्तान राशिद खान ने की थी. उनकी पूरी टीम सो नहीं पाई थी और खिलाड़ी बहुत थके हुए थे. इसके अलावा उन्हें प्रैक्टिस करने का भी मौका नहीं मिला, जिसका असर उनके खेल पर देखने को मिला. हालांकि, साउथ अफ्रीका के पास बीच में एक दिन का गैप जरूर है.
टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम 32 सालों से वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसे कभी कामयाबी हाथ नहीं लगी. हर बार सेमीफाइनल से बाहर हो जाने के कारण उस पर चोकर्स का भी टैग लगा हुआ था. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया भी 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी की भूखी है. वहीं दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में एक मैच भी नहीं हारी हैं. अब दोनों ही टीमें ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए 29 जून को फाइनल मुकाबले लिए उतरेंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *