T20 वर्ल्ड कप में जलेबी वाले ने प्रदर्शन पर उठाया सवाल, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने चिढ़कर मांगी माफी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप की अच्छी तैयारी के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज रखी थी. बाबर आजम ने सोचा था बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले टीम की अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगी लेकिन इंग्लैंड ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में झटका लगने के बाद किसी तरह से सीरीज को जीत लिया था लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें बुरी तरह धो दिया. चार मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 0-2 से हार झेलनी पड़ी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं. इस बीच पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने खुलासा किया है कि टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन पर एक जलेबी वाला सवाल उठाने लगा था, जिससे वो चिढ़ गए थे.
जलेबी वाले से क्यों चिढ़े नसीम शाह?
इंग्लैंड के हाथों बुरी तरह हारने के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगी. टीम ने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वॉर्म अप मैच खेलने से मना कर दिया है यानी टूर्नामेंट में उसकी शुरुआत सीधे अमेरिका के खिलाफ 6 जून को होगी. आयरलैंड और इंग्लैंड सीरीज के बाद उठ रहे सवालों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह ने पिछले वर्ल्ड कप को याद करते हुए एक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि 2022 में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मिली हार के बाद वो अपने शहर लौट गए थे. वहां जब वो एक जलेबी वाले के पास जलेबी लेने गए तो उसने फाइनल में नसीम से हुए गलतियों को बताना शुरू कर दिया.
नसीम शाह इस बात पर जलेबी वाले से काफी चिढ़ गए और पलटकर जवाब दे दिया. नसीम ने जलेबी वाले से माफी मांगते हुए दुकानदार से कहा दो साल के दौरान कभी भी जलेबी को लेकर सवाल नहीं किया तो उन्हें भी ऐसा नहीं करना चाहिए. दोनों इंसान हैं और गलती हो जाती है. इसके बाद नसीम ने फाइनल में हुए गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांग ली और वहां से चले गए.
इंजरी के बाद फॉर्म में नहीं नसीम शाह
नसीम शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा हैं और लगभग 6 महीने की इंजरी के बाद वापस लौटे हैं. जब से उन्होंने टीम में वापसी की है वो फॉर्म में नहीं दिखे हैं. इंग्लैंड सीरीज में उन्हें एक मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 51 रन लुटा दिए. इसके पहले आयरलैंड के खिलाफ भी वो महंगे साबित हुए थे और केवल दो विकेट ही चटका सके थे.