T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की ठाठ है, इन 10 हाहाकारी रिकॉर्ड पर है कब्जा
T20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन की उलटी गिनती शुरू है. 2 जून से इसका बिगुल बज जाएगा. लेकिन, भारत के अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून से होगी. हमेशा की तरह इस बार भी टीम इंडिया टूर्नामेंट जीतने की एक मजबूत दावेदार है. लेकिन, ऐसा हो पाए इसमें विराट कोहली की भूमिका अहम रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि ICC के इस मेगा इवेंट में विराट कोहली की ठाठ है. और, वो ठाठ इसलिए जमी है क्योंकि उन्होंने एक, दो या तीन नहीं बल्कि 10 हाहाकारी रिकॉर्डों पर अपना कब्जा जमा रखा है.
T20 वर्ल्ड कप से जुड़े रिकॉर्डों की लिस्ट पर नजर पड़ते ही हर तरफ विराट कोहली का ही नाम लिखा दिखता है. फिर चाहे वो T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड हो, सबसे ज्यादा औसत, सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने या फिर सबसे ज्यादा बार सर्वाधिक रन बनाने, ऐसे तमाम रिकॉर्डों पर बस भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज यानी विराट कोहली का नाम लिखा है.
T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली
विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप में अब तक खेले 27 मैच की 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 81.50 और स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है. विराट कोहली के ने नाम T20 वर्ल्ड कप में 14 अर्धशतक हैं. T20 वर्ल्ड कप में अब तक बनाए 1141 रन में से 518 रन विराट ने रन चेज में बनाए हैं. ये T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का ओवरऑल आंकड़ा है. लेकिन, इसी में उनके नाम दर्ज 10 रिकॉर्डों में से कई के उत्तर छिपे हैं.
सबसे ज्यादा रन से सबसे बेहतर औसत तक
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1141 रन किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन है. इस दौरान 81. 50 का उनका बैटिंग औसत भी किसी भी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में सबसे बेहतर है. कोहली के 14 अर्धशतक भी T20 वर्ल्ड कप में किसी खिलाड़ी के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा हैं.
T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा औसत, सबसे ज्यादा अर्धशतक के 3 बड़े रिकॉर्ड के अलावा विराट कोहली के नाम ICC के इस मेगा इवेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच और सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. कोहली ने सबसे ज्यादा 4 बार ICC T20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
नॉकआउट मुकाबलों के भी किंग हैं कोहली
इन सबके अलावा विराट कोहली के नाम T20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में भी सबसे ज्यादा औसत के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड हैं. स्ट्राइक रेट के मामले में विराट कोहली भले थोड़े पीछे नजर आते हों. लेकिन T20 वर्ल्ड कप में कम से कम 300 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बीच उनका नाम देखेंगे तो स्ट्राइक रेट के मामले में सबसे आगे नजर आएगा.