T20 WC2024: कुछ ऐसा दिखेगा भारत का टी20 विश्व कप स्क्वाड; जानें किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड तैयार करने का काम शुरू कर दिया है. बीसीसीआई और सीनियर टीम की चयनसमिति के पास यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के लिए एक मई तक का समय है.
भारतीय टीम ने पहली बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था लेकिन उसके बाद से मेन इन ब्लू ये ट्रॉफी दोबारा फिर नहीं उठा सके. वहीं भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.
भारत के स्क्वाड की बात करें तो रोहित शर्मा का कप्तान बने रहना तय है. साथ ही सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली का भी टी20 विश्व कप का हिस्सा बना रहना निश्चित है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल सलामी बल्लेबाज के स्पॉट पर है. जिसके लिए यशस्वी जयसवाल और शुबमन गिल के बीच प्रतिद्वंद्विता है. आईपीएल 2024 की शुरुआत में जायसवाल का फॉर्म खराब था लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर उन्होंने एक बार फिर अपनी दावेदारी मजबूत की है.
बल्लेबाजी क्रम में इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. निचले क्रम में फिनिशर के स्पॉट के लिए शिवम दुबे और रिंकू दुबे के बीच प्रतियोगिता है.
ओपनर और फिनिशर के अलावा जिस स्पॉट के लिए कॉम्पटीशन सबसे ज्यादा मुश्किल है वो है विकेटकीपर बल्लेबाज. इस भूमिका के लिए चयनकर्ताओं के सामने केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, इशान किशन और यहां तक कि दिनेश कार्तिक भी दावेदारी में हैं.
विश्व कप में भारत के लिए ऑलराउंडर की भूमिका हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा निभाएंगे.
तेज गेंदबाजी क्रम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का चयन 100 प्रतिशत पक्का है हालांकि मोहम्मद शमी जिन्होंने हाल ही में एड़ी की सर्जरी कराई है उनके समय पर फिट ना हो पाने की वजह से तीसरे पेसर का स्पॉट खुला है. इसके लिए अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, दीपक चाहर और आवेश खान जैसे विकल्प हैं.
स्पिन अटैक में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव का शामिल होना पक्का है. हालांकि दूसरे स्पिनर के लिए अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई के बीच टक्कर होगी.
2024 टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल/शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, केएल राहुल, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल/रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/आवेश खान