T20 World Cup: अमेरिका का ‘एमएस धोनी’, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ लिखी जीत की कहानी

यूएसए के डलास में 6 जून को पाकिस्तान और अमेरिका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का 11वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में वो नजारे देखने को मिले जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ. दोनों टीमों के बीच 40 ओवर का मैच होने के बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला और जब 41वें ओवर यानी सुपरओवर में इसका फाइनल नतीजा आया तो ये सबको हैरान कर देने वाला था. अमेरिका ने पाकिस्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में हराकर एक बड़ा उलटफेर कर दिया. इस उलटफेर में एक बड़ा हाथ अमेरिकी टीम के कप्तान मोनंक पटेल का भी था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. इस बड़े मुकाबले में उन्होंने अमेरिका के लिए ‘एमएस धोनी’ का रोल निभाया.
मोनंक पटेल की शानदार कप्तानी
अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेल रही है और पहले ही बार में इस टीम ने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हरा दिया. इस जीत में पूरी टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया और इसमें टीम के विकेटकीपर कप्तान मोनंक पटेल ने अहम रोल निभाया. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताया था और बाकी टीमों को वॉर्निंग दी थी. अब उन्होंने अपनी वॉर्निंग पर खरे भी उतरे हैं. पूरे मैच में एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि कोई एसोसिएट नेशन पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है.
मोनंक पटेल ने धोनी की तरह बेहतर प्लानिंग की और उसे मैदान में लागू भी किया. इसका जिक्र उन्होंने मैच के बाद भी किया. उन्होंने शुरू में अपने गेंदबाजों से अटैक किया और पूरे मैच में पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा. वहीं बीच के ओवर्स में अच्छे बदलाव भी किए. उनकी कप्तानी में टीम शानदार फील्डिंग करती हुई भी दिखी. इस तरह वो पाकिस्तान को महज 159 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रहे.

SHOT OF THE MATCH FROM MONANK PATEL. pic.twitter.com/RuPPlVVAt2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2024

धोनी की तरह किया चेज
अमेरिका की टीम जब चेज करने उतरी तो धोनी की तरह ही मोनंक पटेल ने इसकी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. 36 के स्कोर पर ही एक विकेट गंवा देने के बाद उन्होंने खुद को शांत रखा और पाकिस्तान की शानदार बॉलिंग अटैक के सामने पारी को संभाले रखा. उन्होंने एक लंबी पार्टनरशिप की, जिससे अमेरिका अंत तक बना रहा और टाई करने में सफल रहा. बाद में सुपरओवर के दौरान भी जब गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर एक पल के लिए घबराए हुए नजर आए तो उन्होंने ही जाकर शांत कराया और अंत में इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया. मोनंक ने 38 गेंद में 50 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
कौन हैं मोनंक पटेल?
31 साल के मोनंक पटेल फिलहाल अमेरिका के लिए खेल रहे हैं लेकिन उनका जन्म भारत के गुजरात में हुआ था. वो बल्लेबाजी करने के साथ अमेरिका के लिए विकेटकीपिंग और कप्तानी भी करते हैं. मोनंक स्टेट लेवल पर गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-19 भी खेल चुके हैं. हालांकि उन्होंने 2010 में ही अमेरिका का ग्रीन कार्ड ले लिया था लेकिन 2016 में वहां शिफ्ट हुए. वहीं 2018 में उन्हें अमेरिकी टीम में चुन लिया.
ये पहली बार नहीं है जब उन्होंने अमेरिका को मैच जिताया है. 2018 के आईसीसी वर्ल्ड टी20 अमेरिका क्वालिफायर में भी वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे, जहां उन्होंने 6 मैच में 208 रन ठोक दिए थे. मोनंक अभी तक 27 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 129 की स्ट्राइक रेट से 507 रन बनाए हैं. वहीं 47 वनडे मुकाबलों में भी 1446 रन बना चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *