T20 World Cup: इंग्लैंड की हार के बाद छलका माइकल वॉन का दर्द, अश्विन और वसीम जाफर ने ले लिए मजे
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला खेला गया. गयाना में 27 जून को हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी और 2022 के सेमीफाइनल का बदला लिया. भारतीय स्पिनर्स के सामने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया. इसका नतीजा रहा कि जॉस बटलर की टीम 103 रनों पर ही ढेर हो गई. इंग्लैंड की इस हार से पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर माइकल वॉन काफी निराश हुए. हालांकि, उन्होंने भारतीय टीम को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ टीम बताया, लेकिन इशारों-इशारों में अपना दर्द भी बयां कर गए. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें बहुत ही अनोखे तरीके से चिढ़ा दिया. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने भी उनके मजे ले लिए.
अश्विन-जाफर ने ऐसे लिए मजे
इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सामने घुटने टेक दिए. इसके बाद माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया पर कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है और उसका फाइनल में जाना बनता है. इसके बाद पिच को लेकर उनका दर्द छलका. उन्होंने कहा कि गयाना जैसी धीमी और स्पिनिंग पिच पर टीम इंडिया पर बहुत अच्छी खेलती है. यहां इंग्लैंड के लिए जीतना मुश्किल था. उनके इस बयान ने तुरंत जवाब दिया. उन्होंने एक अजीबो-गरीब फॉर्मूला लिखा और अंत में लिख दिया कि टीम इंडिया जीत चुकी है. इस तरह उन्होंन वॉन को चिढ़ाने की कोशिश की.
∫ 1 dx = x + C. ∫ a dx = ax+ C. ∫ xn dx = ((xn+1)/(n+1))+C ; n≠1.
Hence, India won.
— Ashwin (@ashwinravi99) June 27, 2024
वसीम जाफर और माइकल वॉन काफी समय से एक-दूसरे का मजाक उड़ाते रहे हैं. सेमीफाइनल में जब टीम इंडिया ने हराया तो एक बार फिर जाफर ने उनके मजे ले लिए. उन्होंने एक मीम शेयर करते हुए वॉन से कहा कि उम्मीद है वो ठीक होंगे.
Hope you’re ok @MichaelVaughan #INDvENG #T20WoldCup pic.twitter.com/31aoTAVXTR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 27, 2024
वॉन ने BCCI पर लगाया था आरोप
माइकल वॉन दर्द पहली बार नहीं छलका है. उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई पर एकतरफा टीम इंडिया को लाभ पहुंचाने के लिए आईसीसी पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा था कि ये टूर्नामेंट केवल टीम इंडिया के लिए सेटअप किया गया है. उनके अनुसार पूरा टूर्नामेंट भारतीय टीम को ध्यान में रखकर प्लान किया गया है, जिसके कारण बाकी टीमों को बराबरी का मौका नहीं मिल रहा है और उन्हें दिक्कत भी हो रही है.