T20 World Cup: टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत, आतंकी खतरे के बावजूद न्यूयॉर्क में कर सकेंगे ये काम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका में पहुंची टीम इंडिया पहली बार एक्शन में दिख ही गई. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में अपने मुकाबलों के लिए मौजूद टीम इंडिया का पहला मैच तो 5 जून को होना है लेकिन उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप मैच के जरिए खुद को तैयार किया. फैंस को भी टीम इंडिया को पहली बार न्यूयॉर्क में खेलते देखने का मौका मिला. इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की पहली झलक भी मिली, जो कि सबसे अहम थी क्योंकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के मुकाबले पर आतंकवादी हमले की धमकी मिल चुकी है. इन सबके बावजूद टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों ने उनके घूमने-फिरने पर कोई रोक नहीं लगाई है.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले नैसो काउंटी के पुलिस अधिकारियों ने खुलासा किया था कि शहर में 9 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर हमले को लेकर आतंकवादी संगठन ISIS-K ने हमले की धमकी दी थी. इसको लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था और नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम पर ड्रोन से तबाही मचाने के लिए उकसाया गया था. इसके बाद से ही नैसो काउंटी और पूरे न्यूयॉर्क राज्य में टूर्नामेंट को लेकर सुरक्षा इंतजाम और ज्यादा बढ़ाने का भरोसा दिया गया था, जो भारत-बांग्लादेश के वॉर्म-अप मैच में देखने को मिला.
खिलाड़ियों के घूमने-फिरने पर रोक नहीं
ऐसे में ये माना जा रहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के शहर में कहीं भी आने-जाने पर रोक-टोक हो सकती है और खिलाड़ियों को सिर्फ होटल से ट्रेनिंग फैसिलिटी और ग्राउंड तक जाने की इजाजत होगी लेकिन ऐसा नहीं है. क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों पर ऐसी कोई रोक-टोक नहीं है और वो नैसो काउंटी से लेकर न्यूयॉर्क में कहीं भी घूम-फिर सकते हैं. एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि टीम जब से न्यूयॉर्क पहुंची है, सुरक्षा के इंतजाम एकदम बेहतरीन रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की रोक-टोक जैसे दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं.
View this post on Instagram
A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)
खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत
भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये बड़ी राहत की खबर है क्योंकि पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खिलाड़ियों को इस तरह की आजादी नहीं थी. सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि भारत में होने वाली किसी भी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्टार्स को इस तरह की छूट नहीं मिलती है. ऐसे में वो हमेशा ही विदेशों में होने वाली सीरीज और टूर्नामेंट में इस आजादी का फायदा उठा पाते हैं. न्यूयॉर्क में भी भारत-पाकिस्तानी मूल के लाखों लोग हैं लेकिन फिर भी उनके लिए शहर में घूमने के पर्याप्त मौके रहेंगे.