T20 World Cup: टीम इंडिया न्यूयॉर्क में खुश नहीं, सामने आई बड़ी वजह

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क पहुंचकर अपनी तैयारियों में जुट गई है. रोहित शर्मा की टीम ने थकान मिटाने के बाद अब प्रैक्टिस शुरू कर दिया है. आईपीएल की वजह दूसरे बैच में गए 4 खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी खिलाड़ियों ने नेट्स में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस बीच अब खबरें सामने आ रही हैं कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूयॉर्क में खुश नहीं हैं और इन सभी के नाराजगी का कारण आईसीसी है.
टीम इंडिया क्यों खुश नहीं है?
टीम इंडिया को न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं मिल रही है. इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ खुश नहीं हैं. क्रिकनेक्स्ट की रिपोर्ट के अनुसार दोनों ने आईसीसी की सुविधा को लेकर असंतुष्ट हैं. आईसीसी ने भारतीय टीम के लिए नैसो काउंटी के गार्डन सिटी विलेज में ठहरने की व्यवस्था की है. वहीं कैंटिएग पार्क में प्रैक्टिस के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है. बुधवार को रोहित समेत पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए यहां पहुंची थी. टीम ने 6 में से 3 ड्रॉप इन पिचों का इस्तेमाल किया और 3 घंटे तक प्रैक्टिस की. इसके बाद पूरी टीम ने इसे लेकर चिंता जताई. टीम से जुड़े सुत्रों ने बताया है कि न्यूयॉर्क में मौजूद सारी सुविधाएं औसत हैं. उन्हें स्थायी रूप से तैयार किया गया है.
आईसीसी ने क्या कहा?
आईसीसी ने इम मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है. टीम इंडिया के लिए परेशानी की बात ये है 1 जून बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना तक टीम को कैंटिएग पार्क के इन्हीं सुविधाओं का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद भारतीय टीम न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम चली जाएगी जहां 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ कैंपेन की शुरुआत करेगी. इसके बाद उसे पाकिस्तान और अमेरिका से मुकाबले खेलने हैं. इसमें भी हैरानी की बात ये है कि इस स्टेडियम में प्रैक्टिस की सुविधा मौजूद नहीं है. इसे केवल मैच खेलने के लिए तैयार किया गया है. वहीं कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबले के लिए भारतीय टीम को फ्लोरिडा जाना होगा. इन सभी मुकाबलों को खत्म करने के बाद ही टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो पाएगी, जहां क्वालिफाई करने के बाद सुपर 8 के मैच होने हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *