T20 World Cup: मैच भारत-पाकिस्तान का टेंशन इंग्लैंड के दिग्गज को, खिलाड़ियों को दी हिदायत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है और टीम इंडिया भी अब एक्शन में आने वाली है. आयरलैंड के खिलाफ उसका पहला मैच बुधवार 5 जून को न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी स्टेडियम में होना है. इसी स्टेडियम में टीम इंडिया अपने दो और मैच खेलेगी, जिसमें सबसे अहम मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है. 9 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर उत्साह और उत्सुकता काफी ज्यादा है. अब दोनों देशों के फैंस का तो समझ आता है लेकिन विदेशी भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इनमें से ही एक हैं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन, जिन्होंने इस मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए सख्त हिदायत जारी की है.
न्यूयॉर्क में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जा रहा है और इसके लिए खास तौर पर नैसो काउंटी में अस्थायी स्टेडियम में तैयार किया गया है. इस कारण पहले से ही ये स्टेडियम चर्चा और उत्सुकता के केंद्र में रहा है. एक वजह तो दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट स्टेडियम का तैयार होना है और दूसरा इस मैदान की पिच और आउटफील्ड, जो काफी चर्चा में है. इस मैदान पर अभी तक कुछ वॉर्म-अप मैचों के अलावा साउथ अफ्रीका-श्रीलंका का मुकाबला खेला गया है, जबकि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी कुछ और मुकाबले खेले जा चुके होंगे.
पीटरसन की सबको हिदायत
इन सभी मुकाबलों में मैदान की स्थिति को लेकर काफी बात हुई है और बड़े मुकाबले से पहले पीटरसन ने भी इस पर बड़ी बात कही है. भारत-पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए पीटरसन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया और कहा कि इस स्टेडियम की पिच पर ध्यान देने की जरूरत है.इतना ही नहीं, पीटरसन ने इस स्टेडियम के आउटफील्ड पर भी सवाल खड़े किए, जो खिलाड़ियों के लिए खतरनाक साबित होता दिख रहा है.

Hmmmm, that wicket in NYC needs some attention before the big game.
Id also suggest having seen a few players that tried to slide and jarred their knees, that all players exercise caution.
Im sure everyone is working extremely hard to make sure its perfect for IND vs PAK!
— Kevin Pietersen (@KP24) June 4, 2024

पीटरसन ने कहा कि फील्डिंग के दौरान कई खिलाड़ियों के स्लाइड करने पर घुटने फंसने को ध्यान में रखते हुए वो फील्डर्स को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह देंगे. पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने उम्मीद जताई कि भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को एकदम बेहतरीन बनाने के लिए सभी लोग इन दोनों मुद्दों को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे.
कैसा रहा अभी तक का हाल?
नैसो काउंटी में इससे पहले साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया मुकाबला चौंकाने वाला रहा था. ड्रॉप-इन पिचों के कारण इस पर अतिरिक्त घास थी और ऐसे में तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. पहले साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को सिर्फ 77 रनों पर ढेर किया और फिर खुद ये लक्ष्य हासिल करने में करीब 17 ओवर खर्च कर दिए. वहीं भारत-बांग्लादेश के वॉर्म-अप मैच में भी पिच काफी धीमी साबित हुई थी और बड़े शॉट खेलना मुश्किल साबित हो रहा था. साथ ही आउटफील्ड में गेंद तेजी से नहीं जा रही थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *