T20 World Cup: हरमनप्रीत कौर-स्मृति मंधाना का गरजा बल्ला, टीम इंडिया ने श्रीलंका से लिया एशिया कप का बदला
न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार और पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल से मिली जीत के बाद आखिरकार महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रंग में आ ही गई. एशियन चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने 82 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के बेहतरीन अर्धशतकों के बाद अरुणधति रेड्डी और रेणुका सिंह समेत गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत कर दिया है. अपने आखिरी ग्रुप मैच में अब टीम इंडिया का सामना डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो फिलहाल पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है.
दुबई में बुधवार 9 अक्टूबर को खेले गए ग्रुप ए के इस मुकाबले में टीम इंडिया हर मोर्चे पर अव्वल साबित हुई, जिसमें सबसे अहम थी फील्डिंग. पिछले 2 मैच में भारत को फील्डिंग में निराशा का सामना करना पड़ा था और कुछ बेहद आसान कैच छूटे थे लेकिन इस बार भारतीय फील्डर बदले हुए तेवर के साथ गेंद पर लपक रहे थे. इसका नतीजा राधा यादव, रेणुका सिंह और विकेटकीपर ऋचा घोष के बेहतरीन कैच के रुप में मिला. टीम इंडिया को इस मैच में कैच के जितने मौके मिले, किसी को भी नहीं गंवाया. इसके दम पर टीम इंडिया ने कुछ ही महीने पहले श्रीलंका से एशिया कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया.
(खबर अपडेट हो रही है)