T20 World Cup: 16 गेंदों में फिफ्टी और 8 छक्के, IPL के इस स्टार का ऑस्ट्रेलिया पर टूटा कहर
IPL खत्म होने के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू हो रहा है और कई खिलाड़ी आईपीएल की दमदार फॉर्म के साथ ही इस टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं. ज्यादातर नजरें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ट्रेविस हेड, जॉस बटलर जैसे खिलाड़ियों पर हैं लेकिन इन सबसे पहले वेस्टइंडीज के धुरंधरों ने अपना जलवा दिखा दिया है. आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन ने टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस मैच में अपना जलवा दिखाया और चौके-छक्कों की जोरदार बारिश करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में दोनों टीमों की ओर से जमकर रन बरसे. वेस्टइंडीज तो अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी अपने कुछ आईपीएल स्टार्स के बिना ही मुकाबले में उतरी. पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम इस मैच से भी दूर रहे. फिर भी मुकाबला मजेदार रहा और दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे.
पूरन ने की जमकर पिटाई
वेस्टइंडीज की ओर से हर बल्लेबाज ने आते ही बल्ला भांजना शुरू कर दिया और सिर्फ बाउंड्री बटोरने पर ध्यान दिया. लेकिन असली महफिल तो निकोलस पूरन ने लूटी, जिन्होंने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के के साथ की. पूरन ने अपनी शुरुआती 4 गेंदों में लगातार 3 छक्के और एक चौका जमाया. पूरन ने सिर्फ 16 गेंदों में अपना धुआंधार अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी उनका हमला जारी रहा और आखिरकार सिर्फ 25 गेंदों में 300 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में पूरन ने 8 छक्के और 5 चौके जमाए.
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
सिर्फ पूर ही नहीं, आईपीएल में कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां खेलने वाले विंडीज कप्तान रोवमन पावेल ने भी 25 गेंदों में 52 रन कूटे, जबकि केकेआर के लिए कोई भी मैच नहीं खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड ने तो सिर्फ 18 गेंदों में ही 4 छक्के-4 चौके जमाकर 47 रन कूट दिए. वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर कुल 257 रनों का बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलिया का जोरदार जवाब भी काफी नहीं
वेस्टइंडीज की ही तरह ऑस्ट्रेलिया ने भी ताबड़तोड़ शुरुआत की. टीम ने स्पिन एश्टन एगर से ओपनिंग करवाकर सबको चौंका दिया. एगर ने भी 13 गेंदों में 28 रन कूटकर इस फैसले को सही साबित किया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए और उसका असर ऑस्ट्रेलिया पर दिखा. जॉश इंग्लिस और नाथन एलिस समेत मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने तेज पारियां खेलीं लेकिन पूरी टीम 222 रन तक ही पहुंच सकी और 35 रन से हार गई.