T20 World Cup 2024: इंग्लैंड पर मंडराया बाहर होने का खतरा, ओमान पर स्कॉटलैंड की बड़ी जीत के बाद बढ़ी मुश्किल
इंग्लैंड की टीम T20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन तो है पर इस बार लगता है उसकी दाल नहीं गलने वाली. इंग्लैंड की टीम पर T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा मंडराता दिख रहा है. और, ऐसा इसलिए क्योंकि स्कॉटलैंड ने ओमान के खिलाफ अपना मैच बहुत बड़े अंतर से जीत लिया है. टूर्नामेंट के ग्रुप बी के मुकाबले में 9 जून को स्कॉटलैंड का सामना ओमान से हुआ था. स्कॉटलैंड ने इस मैच को 7 विकेट से 41 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया. जीत के इस अंतर ने उसके रनरेट को बढ़ा दिया, जिससे डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए अब मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.
मुकाबले में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की थी. उसने अपने ओपनर प्रतीक अठावले के बनाए 54 रन और मिडिल ऑर्डर में अयान खान की खेली 41 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया. अब स्कॉटलैंड के सामने 151 रन का लक्ष्य था. ये रन उसे बनाने तो 20 ओवर में थे. लेकिन, उसने इसे सिर्फ 13.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्कॉटलैंड की ओर से उसके ओपनर जॉर्ज मुंसे ने 20 गेंदों पर तेज-तर्रार 41 रन बनाए. जबकि, ब्रैंडन मैक्मुलेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 61 रन की नाबाद पारी खेली.
T20 WC 2024 के ग्रुप बी का क्या है हाल?
स्कॉटलैंड की ओमान पर इस बड़ी जीत के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप बी का पॉइंट्स टेबल भी रोचक हो गया है. 3 मैचों में 2.164 के रन रेट के साथ स्कॉटलैंड ग्रुप बी में टॉप पर पहुंच गया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ यानी 4 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. उसका रन रेट 1.875 है. इन दोनों टीमों को छोड़ ग्रुप बी में शामिल बाकी तीन टीमों नामीबिया, इंग्लैंड और ओमान का रनरेट माइनस में है. इसमें नामीबिया के 2 मैचों में 2 अंक हैं. वहीं इंग्लैंड के 2 मैचों में 1 अंक हैं. जबकि ओमान अब तक खेले अपने तीनों मैच हार चुका है.
इंग्लैंड को आगे बढ़ना है तो करना होगा ये काम
टूर्नामेंट में पहली बार खेल रही 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी. इस लिहाज से देखें तो ग्रुप बी से इंग्लैंड का सुपर-8 में जाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. उसका पहला मैच स्कॉटलैंड से बारिश में धुल गया था, जहां उसे अंक बांटने पड़े थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया से दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी. अब उसे बाकी 2 मैच नामीबिया और ओमान से खेलने हैं. इंग्लैंड अगर ये दोनों मैच जीत भी लेता है तो भी उसके 5 अंक ही होंगे. बड़ी बात ये कि इंग्लैंड के ये दोनों मुकाबले सिर्फ जीतने नहीं बल्कि बड़ी मार्जिन से फतेह करने होंगे. ताकि उसका रन रेट भी दुरुस्त हो सके.
ऑस्ट्रेलिया देगा साथ तभी बनेगी बात!
खुद के बचे दोनों मुकाबले अब बड़े मार्जिन से जीतने के अलावा इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया का साथ मिलना भी जरूरी है. उसे ये दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड को हरा दे. अगर ऐसा हुआ तो फिर इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के ग्रुप बी में बराबर अंक होंगे. और, उस दौरान अगर इंग्लैंड का रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर हुआ तभी वो आगे बढ़ेगी, नहीं तो डिफेंडिंग चैंपियन का खेल T20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज पर ही खत्म हो जाएगा.