T20 World Cup 2024 जीतने वाले खिलाड़ियों को IPL में मिलेंगे 259 करोड़ रुपये
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ियों को जमकर पैसा मिला. पंत और अय्यर को तो 25 करोड़ से ज्यादा ही मिल गए, वहीं वेंकटेश अय्यर भी 20 करोड़ से ज्यादा रकम हासिल करने मे कामयाब रहे लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में कितना पैसा मिल रहा है? टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी आईपीएल 2025 में कुल मिलाकर 259 करोड़ रुपये कमाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं उन 15 खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 में कुल कितनी सैलरी मिलने वाली है?
सबसे ज्यादा पैसा पंत को मिलेगा
टी20 वर्ल्ड कप विनिंग स्क्वाड में ऋषभ पंत भी थे और इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है. पंत आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी रकम में बिकने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. पंत के बाद विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. विराट कोहली को आरसीबी ने रिटेन किया था. विराट कोहली तो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी कर सकते हैं. आगे जानिए गेंदबाजों को कितना पैसा मिलने वाला है? सबको उनकी मेहनत का फल मिला है.
गेंदबाजों का जलवा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने वाले गेंदबाजों पर भी आईपीएल में जबरदस्त पैसा बरसेगा. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह को 18-18 करोड़ रुपये मिलेंगे.जडेजा और चहल को भी 18 करोड़ हासिल होंगे. मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये मिलेंगे. बल्लेबाजों की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन को भी 18-18 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं. अक्षर पटेल को 16.50 करोड़, सूर्यकुमार यादव को 16.35 करोड़ मिलेंगे. कुलदीप यादव को 13.25 करोड़ हासिल होंगे. शिवम दुबे को 12 करोड़ मिलने वाले हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ हासिल होंगे. इस तरह ये रकम 259 करोड़ होगी. साफ है टी20 वर्ल्ड कप जिताने का फायदा टीम के हर खिलाड़ी को हुआ है. आईपीएल में ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.