T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को जहां पाकिस्तान से है टकराना, उस स्टेडियम के बारे में जानिए 7 बड़ी बातें

T20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल तो बज चुका है. अब सबको इंतजार भारत-पाकिस्तान महामुकाबले का है. हो भी क्यों ना? ऐसे मुकाबले अब रोज-रोज कहां दिखते हैं? बहरहाल, भारत-पाक की इस टक्कर से पहले आपका उस स्टेडियम के मिजाज को समझ लेना जरूरी है, जहां ये महामुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान 9 जून को न्यूयॉर्क में नए बनकर तैयार हुए नैसो काउंटी स्टेडियम में टकराएंगे. इसी मैदान पर भारत अपने 2 और मैच भी खेलेगा. एक पाकिस्तान से भिड़ने से पहले और दूसरा उससे भिड़ने के बाद. मतलब 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ और 12 जून को USA के खिलाफ मैच भी टीम इंडिया न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में ही खेलेगी.
अब ऐसे में तो नैसो काउंटी स्टेडियम का मिजाज भांपना और भी जरूरी हो जाता है. वैसे, टीम इंडिया ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेला है और उससे उसे आइडिया मिल गया होगा. लेकिन, बतौर फैंस आपके लिए इस स्टेडियम के बारे में वो 7 खास बातें क्या हैं, जो जानना जरूरी है, आईए जानते हैं.
जहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए उस स्टेडियम की 7 बातें
1. न्यूयॉर्क ने नए बनकर तैयार नैसो काउंटी स्टेडियम से जुड़ी सबसे अहम बात तो ये है कि यहां सबकुछ कंटेनर से बनकर तैयार है. यहां तक कि वॉशरूम भी कंटेनर से बने हैं, जिसमें पानी की भी ज्यादा सुविधा नहीं है.
2. दूसरी बात ये कि ग्राउंड पर घास भी नेचुरल नहीं है. घास काफी हद तक आर्टिफिशियल जैसी है. ऐसा लगता है कि जैसे ग्रास वाली मैट बिछाई गई हो.
3. टीमों के नजरिए से तीसरी बात फायदे और नुकसान का सौदा दोनों हो सकती है. वो ये कि मैदान के आउटफील्ड पर बाउंस नहीं है. आमतौर पर ग्राउंड्स पर गेंद एक या दो टप्पा खाने के बाद भी बाउंड्री के पार चली जाती है. यहां वैसा नहीं है. इस मैदान पर बॉल टप्पा खाने के बाद ज्यादातर मौकों पर वहीं रुक जाती दिख रही है.
4. टीम इंडिया के मुकाबले दिन में खेले जाने हैं. ऐसे में धूप का रहना स्वभाविक है. मिली जानकारी के मुताबिक न्यूयॉर्क में कड़ी धूप निकल रही है. ऐसे में अगर क्रिकेट फैंस महंगे से महंगा टिकट भी खरीदते हैं तो उन्हें धूप में ही बैठकर मैच देखना होगा. कहने का मतलब ये कि स्टेडियम में छत्त जैसी कोई चीज भी नहीं है.
5. मीडिया और ब्रॉडकास्टर वाले रूट में पैदल नहीं बल्कि जाने के लिए लिफ्ट लगाई गई है.
6. स्टेडियम की सिक्योरिटी की बात करें तो वो काफी टाइट है. यहां तक कि मैच ऑफिशिएल्स को भी आसानी से अंदर जाने को नहीं मिल रहा. भारत-बांग्लादेश वॉर्म अप मैच के दौरान रसेल अर्नोल्ड को ढाई घंटे तक सिक्योरिटी ने टॉस के लिए अंदर नहीं जाने दिया था. हालांकि, इस सख्ती के बाद भी अच्छी बात ये है कि कोई भी सुरक्षाकर्मी अभद्रता के साथ किसी से पेश नहीं आ रहा.
7. सिक्योरिटी में ज्यादातर लोकल पुलिस लगाई गई है. उनके अलावा FBI की टीम है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *