T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा के इस फैन को USA की पुलिस ने पकड़ा, जमीन पर पटककर पहनाई ‘हथकड़ी’, VIDEO

T20 वर्ल्ड कप 2024 आगाज हो चुका है. भले ही टीम इंडिया को ICC के इस मेगा इवेंट में अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है. लेकिन, उससे पहले वॉर्म-अप मैच में उसका दम देखने को मिला. 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेले वॉर्म अप मैच के दौरान ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन को USA की पुलिस ने धर-दबोचा. अमेरिकी पुलिस ने जिस तरह से रोहित के फैन को उन्हीं की नजरों के सामने पकड़ा, उसके बाद सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा गर्म है.
अब सवाल है कि USA की पुलिस ने रोहित शर्मा के फैन को पकड़ा क्यों? आखिर उसकी गलती क्या रही? USA की पुलिस ने रोहित के फैन को जिस गलती के लिए धर दबोचा वो उसके मैदान में घुसने से जुड़ी रही. दरअसल, वो फैन वॉर्म अप मैच के दौरान रोहित शर्मा से मिलने मैदान में घुस आया था. ऐसा तब हुआ जब रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे. अंजान शख्स को मैदान में देखकर ग्राउंड पर मौजूद USA के सिक्योरिटी स्टाफ तुरंत ही एक्शन में आ गए. और, उन्होंने अपनी चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए उसे पकड़ लिया.

The fan who breached the field and hugged Rohit Sharma was taken down by the USA police.
– Rohit requested the officers to go easy on them. pic.twitter.com/MWWCNeF3U2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2024

रोहित के पकड़े गए फैन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
कसूर देखा जाए तो ये अपने आइडल के लिए एक फैन का प्यार भर था. लेकिन, इसके बावजूद USA पुलिस ने उसे जिस तरह से जमीन पर पटका, फिर हथकड़ी पहनाई, उसे देखकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होती दिखीं. किसी ने कहा कि USA की पुलिस ने ऐसे बर्ताव किया, जैसे वो मेक्सिकन बॉर्डर पर किसी गैंगस्टर को पकड़ रही है. एक ने एक्स-हैंडल पर लिखा कि अमेरिका में ऐसा कर रोहित के फैन ने बड़ी गलती कर दी. किसी ने उसके बड़ी मुसीबत में फंसने के आसार भी जता दिए.

Beware. If you try to run onto a cricket field in New York during this T20 World Cup, the NY State Troopers & NYPD are not going to giggle and gently escort you off the field like Jarvo. You will get tackled American football style and handcuffed straight to jail.
— Peter Della Penna (@PeterDellaPenna) June 1, 2024

looks like they catch a Gangster at the Mexican border .
— SHOAIB MOHD . (@Shoaib55on) June 1, 2024

Ro Fan did mistake as they are US police
— Neil N.007 (@ImNeil007) June 1, 2024

If you know about US laws, he is going to be in deep trouble.
— Front Foot (@frontXfoot1) June 1, 2024

सोशल मीडिया पर तमाम बातें रोहित शर्मा के फैन को लेकर जोर पकड़ रही हैं. अब उसके साथ क्या करना है, ये सिर्फ USA की पुलिस ही बता सकती है.
भारत ने 60 रन जीता वॉर्म अप मैच
जहां तक वॉर्म अप मैच की बात है, तो उसे भारतीय टीम ने 60 रन से जीत लिया. पहले खेलते हुए भारत ने पंत और पंड्या के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 182 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर 40 रन बनाए तो ऋषभ पंत ने 53 रन की तेज-तर्रार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 19 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *