T20 World Cup 2024: विजय रथ पर सवार साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में हराकर रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम पर मुहर लग चुकी है. अब 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम का सामना भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. साउथ अफ्रीका ने T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में 9 विकेट से हराया.
टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने इस मुकाम को हासिल करने के 2 मौके 2009 और 2014 के T20 वर्ल्ड कप में गंवाए थे. साउथ अफ्रीका को तब पाकिस्तान और भारत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस बार उन्होंने अफगानिस्तान के अरमान तोड़ते हुए खुद के लिए ऐतिहासिक स्क्रिप्ट लिखी है.
साउथ अफ्रीका ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास
T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम ने फाइनल का टिकट कटाया है. इस लिहाज से साउथ अफ्रीका के लिए अफगानिस्तान पर जीत ऐतिहासिक रही. अच्छी बात ये है कि साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर विजय रथ पर सवार रहते हुए किया. T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये उसका लगातार 8वां मैच था, जिसे उसने जीता.

FINALS BOUND | #SAvAFG
The dream continues, South Africa!
For the first time in history, the Proteas are through to the ICC T20 World Cup Finals. See you in Barbados! #WozaNawe #BePartOfIt#OutOfThisWorld #T20WorldCup pic.twitter.com/2WWBXYTN1j
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 27, 2024

अफगानिस्तान ने बेकार बल्लेबाजी का भुगता खामियाजा
मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने इसमें पहले बल्लेबाजी की. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी का साउथ अफ्रीका की आग उगलती गेंदबाजी के आगे इतना बुरा हाल रहा कि वो पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए. सिर्फ 11.5 ओवर में ही उनकी पारी का अंत हो गया. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए सिर्फ 56 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को 57 रन का टारगेट दिया.
8.5 ओवर में जीत गया साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 57 रन के लक्ष्य को सिर्फ 8.5 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका का एकमात्र विकेट क्विंटन डिकॉक के तौर पर गिरा, जो 1 रन बनाकर आउट हुए. डिकॉक का विकेट फारूकी ने लिया. उसके बाद रीजा हेंडरिक्स(29 रन पर नाबाद) और एडन मार्करम ( 23 रन पर नाबाद) टीम को जीत दिलाकर लौटे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *