T20 World Cup 2024: सिर्फ 106 रन पर ढेर हुई नेपाल की टीम, फिर भी दुनिया कर रही है सलाम, जानिए क्यों?

अगर आपके टॉप बल्लेबाज फेल हो जाएं, अगर आपकी टीम पूरे 20 ओवर भी ना खेल पाए, अगर आपकी टीम का स्कोर सिर्फ 106 रन हो तो फैंस बेहद निराश होंगे लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के 7वें मैच में कुछ और ही देखने को मिला. ग्रुप डी के मुकाबले में नेदरलैंड्स और नेपाल की टक्कर हुई जिसमें नेपाल की टीम सिर्फ 106 रनों पर ऑल आउट हो गई लेकिन इसके बावजूद लोग इस टीम के कायल हो गए हैं और इसकी वजह है उसके फैंस. डलास के ग्रांड प्रेयिरे स्टेडियम में पांव रखने की जगह नहीं थी और इसमें 90 पर्सेंट फैंस नेपाल के थे.
नेपाल के फैंस ने जीता दिल
नेपाल की टीम के 11वें ओवर तक 53 रन पर 5 विकेट गिर गए थे लेकिन इसके बावजूद नेपाली फैंस ने अपनी टीम को सपोर्ट किया. पूरा डलास स्टेडियम नेपाली फैंस से खचाखच भरा हुआ था. सिर्फ डलास स्टेडियम ही नहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में इस मुकाबले की स्क्रीनिंग के लिए स्पेशल स्क्रीन लगाई गई थी और वहां भी पैर रखने की जगह नहीं थी. नेपाल के फैंस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और जो भी इसे देख रहा है वो सच में हैरान हो रहा है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी नेपाली फैंस के इस जोश को सलाम किया.

This is not Kathmandu, This is Dallas
– Nepal has one of the biggest support in this World Cup. pic.twitter.com/ssB55MxxrJ
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 4, 2024

नेपाली फैंस का जोश देख अश्विन हैरान
नेपाल और नेदरलैंड्स का मैच देख रहे अश्विन ने ट्वीट कर लिखा, ‘फिलहाल नेपाल पर नेदरलैंड्स की टीम हावी है लेकिन नेपाल की टीम को जिस तरह का समर्थन स्टेडियम में मिल रहा है, उसे देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है.’
हालांकि नेपाल के फैंस का जोश तब और देखने को मिलता जब उनकी टीम के बल्लेबाज कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाते.

At the moment Netherlands are outclassing Nepal in their opening fixture but the support for @CricketNep at the stadium is , so good to watch . #NEDvNEP #T20WorldCup
— Ashwin (@ashwinravi99) June 4, 2024

नेपाल की बैटिंग नेदरलैंड्स की सीम बॉलिंग के आगे पूरी तरह लड़खड़ा गई. सिर्फ कप्तान रोहित पॉडेल ने 35 रनों की पारी खेली, उनके अलावा कोई और खिलाड़ी 20 रनों तक भी नहीं पहुंच पाया. नेपाल के तीन बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके. नेदरलैंड्स के गेंदबाज टिम प्रिंगल ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं वैन बीक ने महज 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वैन मीकरन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट हासिल किए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *