T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की C टीम का ऐलान! रोहित-विराट बाहर, तो इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को मौका
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, इसके बाद आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी। फिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) पर सभी की नजरें टिकी हुई है। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की डरावनी यादों को भुलाने के लिए अब टीम इंडिया का 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतना जरूरी है।
इसके लिए बीसीसीआई और चयनकर्ता तमाम तरह की तरकीब लगाते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके चलते टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम पूरी तरह से बदली हुई भी नजर आ सकती है। खबर है कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और युवाओं को मौका देने की संभावना प्रबल है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मात खाने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 टीम से पत्ता काट दिया गया था। इसके बाद 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद दोनों दिग्गजों को अफगानिस्तान के खिलाफ मौका दिया गया। जहां पहले मैच में विराट कोहली नदारद रहे तो दूसरे मैच में 14 गेंदों में 29 रन की तेज पारी खेली। फिर आखिरी मैच में 0 पर चलते बने।
रोहित शर्मा भी पहले 2 मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 121 रन की पारी खेली। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 1 शतक के बूते रोहित शर्मा टीम में जगह पक्की कर लेंगे? इसका जवाब फिलहाल ना की ओर झुक रहा है। क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ शतक को छोड़कर रोहित का टी20 प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 0, 4, 53, 15, 2, 15, 27, 0, 0 स्कोर किया है। जिससे उनकी निरन्तरता पर सवाल उठता है।
इन 5 फ्लॉप खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) में बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों के साथ जाना पसंद कर सकती है। जिसमें से सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह अनुभव की कमी को पूरा करते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे की जगह लगभग पक्की मानी जा सकती है। इन सबके बीच 5 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है जिनका हालिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं रहा है लेकिन टीम प्रबंधन का उनके ऊपर भरोसा हमेशा नजर आता है।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का है। आईपीएल 2023 में 890 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज का मई के बाद फॉर्म नीचे की तरफ ही गया है। लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उनके साथ जाना पसंद कर सकता है। इसके अलावा जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और ईशान किशन ऐसे खिलाड़ी है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम का हिस्सा हो सकता हैं।