T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग? कट न जाए यशस्वी का पत्ता
Virat Kohli Rohit Sharma Team India: आईपीएल 2024 से ठीक बाद टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में एक मीटिंग की है. इस मीटिंग में प्लेयर्स को लेकर काफी गंभीर चर्चा हुई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा और अजीत अगरकर भी थे. बोर्ड रोहित के साथ विराट कोहली को ओपनिंग का मौका दे सकता है. यशस्वी जयसवाल का पत्ता कट सकता है. मयंक यादव को लेकर भी चर्चा हुई.
दैनिक जागरण की एक खबर के मुताबिक पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्यालय में राहुल द्रविड़, अगरकर और रोहित के बीच मीटिंग हुई है. इसमें कोहली को ओपनिंग का मौका देने को लेकर बात हुई. अगर कोहली के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं तो यशस्वी का पत्ता कट सकता है. शुभमन गिल वैकल्पिक ओपनर के रूप में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. यशस्वी आईपीएल 2024 में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 7 मैचों में 121 रन बनाए हैं.
रियान पराग को लेकर भी हुई चर्चा –
मीटिंग में रियान पराग को लेकर भी चर्चा हुई है. रियान को टी20 विश्व कप 2024 के लिए मौका मिल सकता है. अगर आईपीएल 2024 में उनके परफॉर्मेंस को देखें तो वह ठीक रहा है. रियान ने 7 मैचों में 318 रन बनाए हैं. मयंक यादव ने अपनी घातक से सनसनी फैला दी थी. लेकिन वे चोटिल हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक मयंक को लेकर भी चर्चा हुई थी. लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है.
पांड्या पर भी बोर्ड की निगाहें –
हार्दिक पांड्या खराब परफॉर्मेंस से जूझ रहे हैं. बोर्ड की पांड्या पर भी नजर है. वे फिलहाल आउट ऑफ फॉर्म हैं. पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं बॉलिंग के दौरान 43 रन लुटा दिए थे. पांड्या ने आरसीबी के खिलाफ 21 रन बनाए थे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 46 रन लुटाए थे. बैटिंग के लिए आए तो 24 रन बनाकर आउट हुए.