T20I में 31 रन पर सिमटी ये टीम, इससे भी कम स्कोर पर पहले 4 बार हो चुकी है ऑल आउट
ऐसा लगता है जैसे T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर बनाने का मंगोलिया ने पूरा लाइसेंस ले रखा है. तभी तो लोएस्ट टोटल की टॉप लिस्ट में उसका नाम एक नहीं कई बार लिखा है. इस बार मंगोलिया की टीम 31 रन पर ऑल आउट हुई. ये स्कोर उसने मलेशिया के खिलाफ 9 सितंबर को ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर ए के मुकाबले में बनाया. लेकिन, अगर आप ये सोच रहे हैं कि उसने इससे कम स्कोर T20I में बनाया ही नहीं तो आप गलत साबित होंगे. वो इसलिए क्योंकि 31 रन से भी छोटा स्कोर पहले 4 बार बना चुकी है. और, ये सारे स्कोर उसने पिछले 4 महीनों में बनाए हैं.
31 रन पर सिमटी मंगोलियाई टीम
T20 इंटरनेशनल में मंगोलिया के बनाए सारे लोएस्ट टोटल की बात करेंगे लेकिन उससे पहले मलेशिया के खिलाफ उसके मैच की बात कर लेना जरूरी है. इस मैच में मंगोलिया की टीम 31 रन पर ढेर हुई. आलम ये रहा कि जितने रन मंगोलिया के किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाए, उससे ज्यादा रन टीम के स्कोर बोर्ड में एक्स्ट्रा से जुड़े. मलेशियाई गेंदबाजों ने मैच में कुल 13 रन एक्स्ट्रा से दिए.
मंगोलिया के किसी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ
बात अगर मंगोलिया के बैटिंग की करें तो उनके किसी भी बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़े को नहीं छुआ. टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 रन ओपनर मोहन विवेकानंदन ने बनाए. इसके बाद सीधे 11वें नंबर का बल्लेबाज 4 रन बनाकर नाबाद रहा और टीम का दूसरा टॉप स्कोरर भी रहा.
25 साल का मलेशियाई गेंदबाज बना हीरो
मंगोलिया की बैटिंग को तहस-नहस करने में 25 साल के मलेशियाई गेंदबाज विरनदीप सिंह ने बड़ा रोल अदा किया. उन्होंने 4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट झटके. गेंद से इस शानदार प्रदर्शन के लिए विरनदीप को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मलेशिया ने 2.1 ओवर में लक्ष्य किया हासिल
अब मलेशिया के सामने 32 रन का लक्ष्य था, जिसे हासिल करने के लिए उसने 13 गेंदें से ज्यादा नहीं खेली. मलेशिया ने ये मुकाबला 2.1 ओवर में 10 विकेट से जीत लिया. मलेशिया के लिए उसके कप्तान और ओपनर सैयद अजीज ने 11 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली.