Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गुम है किसी के प्यार में की ये एक्ट्रेस दिशा वकानी को करेंगी रिप्लेस!

तारक मेहता का उल्टा चश्माबीते 15 सालों से दर्शकों को एटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस सभी स्टारकास्ट की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. सीरियल में चाहे जेठालाल-बापूजी की बहस हो या फिर भिड़े और टप्पू सेना की जुगलबंदी.

हर एपिसोड सभी को खूब गुदगुदाती है. हालांकि बीते कई दिनों से फैंस दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. उनका मानना है कि अब गोकुलधाम सोसाइटी में उन्हें वापस आ जाना चाहिए. निर्माता असित मोदी ने फैंस से वादा किया है कि दयाबेन का केरेक्टर जल्द ही आएगा. अब इंटरनेट पर फैंस एक बार फिर दयाबेन को याद कर रहे हैं और मेकर्स से कह रहे हैं कि अगर दिशा वकानी नहीं आना चाहती हैं, तो गुम है किसी के प्यार में की इस एक्ट्रेस को ले आओं. वो इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट हैं.

ये एक्ट्रेस बन सकती हैं नई दयाबेन

ऐश्वर्या शर्मा इंटरनेट के लिए नई दयाबेन हैं और ऐसा लगता है कि ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ की अभिनेत्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा निर्माताओं के लिए काम आसान कर दिया है. दरअसल हाल ही में बिग बॉस 17 फेम ने अपने पति नील भट्ट के साथ अपना वीडियो साझा किया, जहां वह दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की परफेक्ट मिमिक्री करती नजर आईं और डिवा की एक्टिंग को देखकर इंटरनेट पर हंगामा मच गया. वे ऐश्वर्या की मिमिक्री से काफी खुश हैं

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *