अलग-अलग हथियारों से दागी गोलियां… नफे सिंह हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर हुई फायरिंग के बाद घटनास्थल पर कारतूसों के खोखे बिखरे हुए थे. पुलिस और एसटीएफ की टीम हत्यारों की तलाश में तेजी से जांच कर रही है. पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस जांच के दायरे में जेल में बंद गैंगस्टर्स भी शामिल हैं.

नफे सिंह राठी हत्याकांड की गूंज हरियाणा विधानसभा में गूंजी. उनकी हत्या से विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. सदन में कांग्रेस सहित विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में बयान देते हुए हत्या की सीबीआई जांच कराने की बात कही. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि अगर सदन की तसल्ली नफे सिंह राठी हत्याकांड की सीबीआई जांच से होती है तो हम सीबीआई जांच करवाएंगे.

अलग-अलग हथियारों से हुई फायरिंग

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नफे सिंह पर कई अलग-अलग तरह के हथियारों से हमला किया गया था. पुलिस ने मौके पर अलग अलग हथियार के कारतूस बरामद किए हैं. एसटीएफ के मुताबिक, नफे सिंह पर एके-47 या एके-56 जैसे किसी हथियार से नहीं बल्कि विदेशी पिस्टल से हमला किया गया है. बदमाशों ने उन पर हमला छोटे हथियारों से किया है. हालांकि अभी तक पुलिस हत्या करने वाले बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है. हत्याकांड को लेकर हरियाणा पुलिस कई गैंगस्टर्स से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दिल्ली की तिहाड़ जेल के अलावा कुछ अन्य राज्यों की जेलों में बंद गैंगस्टर्स से पूछताछ की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *