ताजमहल नहीं, हिंदू मंदिरों की इस धरती को घूमने आए सबसे ज्यादा विदेशी लोग, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

अपने देश में एक ही ऐसी इमारत है, जिसे ग्लोबल पॉपुलैरिटी हासिल है. हम सभी जानते हैं कि ताजमहल की अद्भुत सुंदरता अपने आपमें बिल्कुल अलग है. इसे देखने के लिए हर साल लाखों लोग विदेश से भारत आते हैं. 12-13 लाख पर्यटक हर साल इस अद्वितीय इमारत को देखते हैं, लेकिन विदेशियों की संख्या यहां सिर्फ 39 हज़ार के करीब रही.

इसके बिल्कुल पास में मौजूद आगरा फोर्ट भी अपने देश की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली इमारतों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल है. मुगल बादशाह अकबर के बनवाए इस किले की सुंदरता इसके लाल पत्थर और यमुना नदी का किनारा बढ़ा देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ताजमहल जैसी सुंदर इमारत होने के बाद भी विदेशों से आने वाले पर्यटक सबसे ज्यादा तमिलनाडु राज्य में मौजूद मंदिरों की राजधानी मामल्लापुरम यानि महाबलिपुरम को देखने के लिए पहुंचते हैं. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक मामल्लापुरम को देखने पहुंचे. यहां इनकी संख्या 1.45 लाख रही.

स्थापत्य कला के बेहतरीन नमूने समेटे हुए ये शहर पल्लव राजवंश ने बसाया था. यहां आर्किटेक्चर और कार्विंग को नई ऊंचाई देने वाले सुंदर मंदिर हैं. खासतौर पर यहां का शोर टेंपल और हाथी का बड़ा पुतला अपने आपमें अद्भुत है. इसी कला और संस्कृति को देखने के लिए विदेशों से लोग यहां पहुंचते हैं.इसके अलावा भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तमिलनाडु का ही सलुवानकुप्पन मुरुगन मंदिर है. इसे धरती का सबसे पुराना मुरुगन मंदिर माना जाता है. यहां तीसरी और आठवीं सदी के भी मंदिर मौजूद हैं.

तमिलनाडु में ही तुरमयम किले को भी स्थापत्य में दिलचस्पी रखने वाले लोग देखने आते हैं 40 एकड़ में बने इस किले को राजा विजय रघुनाथ सेतुपति ने 1687 में बनवाया था. ये भी अपने देश के टॉप 10 टूरिस्ट प्लेस में शामिल है.इसके अलावा यूनेस्को की ओर से विश्व धरोहरों में शामिल कुतुब मीनार और सेंजी फोर्ट देखने के लिए भी हर साल बहुत से पर्यटक पहुंचते हैं.

जो और जगहें हैं, जिन्हें देखने के लिए विदेशों से लोग अपने देश में खिंचे चले आते हैं, उनमें कन्याकुमारी में मौजूद वाट्टाकोट्टई का किला है, जो 18वीं सदी में त्रावणकोर राजवंश ने बनवाया था. इसके अलावा लाल किला भी उन स्थानों में से एक है, जिसकी खूबसूरती और ऐतिहासिक महत्व को देखने लोग खिंचे चले आते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *