संभल कर मनाएं नए साल का जश्न, कहीं खलल न डाल दे कोरोना… 4300 के पार पहुंचे केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. रविवार को पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा केस सामने आए. सब वैरिएंट जेएन1 के केस में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए साल पर जश्न मनाने वालों को भी सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि डॉक्टरों और विशेषज्ञों का मानना है कि नए साल के कार्यक्रमों में जुटने वाली भीड़ से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, कई राज्यों ने इसे लेकर पहले ही आगाह कर दिया है.

भारत में कोरोना वायरस के 841 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 4309 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले 227 दिनों में पहली बार इतने मामले सामने आए हैं. इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ-साथ केरल, कर्नाटक और बिहार में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत भी हुई है. ओडिशा और महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

नए साल के जश्न में बरतें सावधानी

डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों से नए साल के जश्न में सावधानी बरतने की अपील की है. अगर आप पहले से बीमार हैं तो ऐसी पार्टियों से दूरी बनाए वरना भारी पड़ सकता है. वहीं, जो लोग स्वस्थ हैं और किसी भी कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो उनको भी कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल का पालन करना उचित होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखें. जहां, जरूरी लगे वहां मास्क पहनकर ही जाएं. बंद कमरे और हॉल में पार्टी से बचाव भी आपके स्वास्थ्य के लिए अहम साबित हो सकता है.

महाराष्ट्र में 131 नए मामले मिले

दक्षिण राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. राज्य में रविवार को संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र संक्रमण दर 1.05 बनी हुई है. राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 51 लोग ठीक हुए, लेकिन जेएन1 के मामले चिंता पैदा कर रहे हैं. राज्य में रविवार को जेएन.1 के 29 नए मामले सामने आए. अभी तक सामने आए मरीजों में से सबसे ज्यादा ठाणे, पुणे और अकोला में मिले हैं.

ओडिशा में भी मिले 5 नए केस

दूसरी ओर ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस के 5 मरीज सामने आए. इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 पहुंच गई है. इनमें से फिलहाल 18 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक बीमारी से उबर चुका है. ओडिशा सरकार की ओर से सभी सरकारी संचालित मेडिकल कॉलेजों और मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों को निगरानी और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली में 599 टेस्ट में से 10 पॉजिटिव

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 10 नए मामले मिले हैं. राहत की बात है कि जेएन 1 वैरिएंट का कोई मरीज नहीं मिला है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दक्षिण भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उत्तर भारत में भी केस बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि नई स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में 599 टेस्ट किए गए थे जिनमें से 10 के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *