Tata ग्रुप की आई मौज, सिर्फ ताज होटल से कमाया इतना मुनाफा
टाटा ग्रुप कई सेक्टर में काम करता है, इसमें से उसके होटल बिजनेस ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जबरदस्त मुनाफा कमाया है. समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के पास ताज होटल्स, विवांता होटल्स और जिंजर होटल्स जैसे कई बड़े ब्रांड और लग्जरी प्रॉपर्टी है.
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही में 260.19 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड मुनाफा कमाया है. ये उसके पिछले साल के इसी तिमाही के प्रॉफिट से 10.25 प्रतिशत अधिक है. पिछले साल कंपनी को इसी तिमाही में 236.01 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. इंडिया होटल्स आज देश की सबसे बड़ी सिंगल होटल कंपनी है.
इस वजह से बढ़ा प्रॉफिट
कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसका प्रॉफिट बढ़ने की मुख्य वजह उसकी ऑपरेशनल इनकम बढ़ना है. अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1,596.27 करोड़ रुपए रही. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,515.70 करोड़ रुपए थी. हालांकि इस दौरान कंपनी का खर्च भी बढ़ा है. अप्रैल-जून में ये 1,267.78 करोड़ रुपए हो गया. एक साल पहले जून तिमाही में यह 1,221.76 करोड़ रुपए था.
ट्रांसफर किया रेस्टोरेंट बिजनेस
इसी के साथ इंडियन होटल्स लिमिटेड ने अलग से जानकारी दी है कि उसने अपने रेस्टोरेंट बिजनेस को अपनी ही एक पूर्ण स्वामित्व वाली ओवरसीज सब्सिडियरी को ट्रांसफर कर दिया है. अभी तक कंपनी का रेस्टोरेंट बिजनेस ताज इंटरनेशनल होटल्स संभालती थी, जो अब सेंट जेम्स कोर्ट होटल्स लिमिटेड संभालेगी.
कंपनी का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि बिजनेस कंसोलिडेशन का टारगेट पूरा किया जा सके. वहीं ऑपरेशंस और होल्डिंग को बेहतर बनाना भी इसका एक लक्ष्य है. कंपनी की कोशिश है कि रेस्टोरेंट बिजनेस में लगी दोनों कंपनियों को एक कर दिया जाए. इसके लिए शेयर सेल का तरीका अपनाया जाएगा.
इंडियन होटल्स लिमिटेड के पोर्टफोलियो में अब 325 होटल हैं. इनमें से 6 इसी तिमाही में खुले हैं, जबकि साइनिंग 16 होटल की हुई है.