Tata ला रही है सबसे पॉपुलर एसयूवी का सीएनजी वेरिएंट, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च

Tata Motors ने मारुति, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियों की सेल डाउन करने की कसम खा ली है. जहां ये सभी कंपनी पेट्रोल या डीजल वेरिएंट में ही गाड़ी लॉन्च कर रहे हैं. वहां टाटा मोटर्स पेट्रोल, डीजल के अलावा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी अपनी गाड़ी लॉन्च कर रही है.
हाल ही में कई लीक्स से पता चला है कि टाटा मोटर्स अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी टाटा नेक्सन का पेट्रोल-डीजल-इलेक्ट्रिक वेरिएंट के बाद अब सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें देशभर की सभी गाड़ियों में टाटा नेक्सन ही एकलौती गाड़ी होगी जो सभी वेरिएंट में आएगी.
सेफ्टी में नेक्सन है 5 स्टार वाली एसयूवी
टाटा नेक्सन देश की पहली एसयूवी है, जिसे एडल्ट और चाइल्ड कैटेगरी में ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. टाटा नेक्सन के सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो मौजूद हैं जिससे पता चलता है कि ये एसयूवी आमने-सामने की टक्कर में भी एकदम सुरक्षित रहती है. जबकि दूसरी गाड़ी में काफी नुकसान होता है.
नेक्सॉन सीएनजी में बहुत कुछ खास
इस सीएनजी एसयूवी को इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया गया था और कंपनी ने बताया था कि पंच सीएनजी की तरह ही इसमें भी डुअल सीएनजी सिलिंडर देखने को मिलेंगे, जिससे ग्राहकों को बूट स्पेस की दिक्कत नहीं होगी. मोबिलिटी एक्सपो में नेक्सॉन सीएनजी के 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट को प्रदर्शित किया गया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि इसमें एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प भी मिलेंगे.
पावर और फीचर्स का होगा बोलबाला
टाटा नेक्सॉन सीएनजी को 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा और यह देश की पहली सीएनजी एसयूवी होगी, जिसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा होगा. टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी कारों में सेफ्टी का काफी ध्यान रखती है, ऐसे में निश्चित रूप से नेक्सॉन सीएनजी भी काफी सुरक्षित कार होगी. बाद बाकी लुक और फीचर्स की बात करें तो यह दिखने में अपने पेट्रोल और डीजल मॉडल की तरह ही होगी और इसमें फीचर्स भी खूब सारे मिलेंगे. इसमें बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, मल्टीपल एयरबैग्स और 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. लोगों को नेक्सॉन सीएनजी की बेसब्री से इंतजार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *