Tata Airline: सुधरने लगे एअर इंडिया के दिन, टाटा के साथ कम हो गया घाटा; रेवेन्यू में भी आई ग्रोथ
कुछ सालों पहले तक भारी कर्ज के तले दब चुकी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया को टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था. इसके बाद से एअर इंडिया की किस्मत पलट गई और अब यह एयरलाइन सफलता की फ्लाइट पर बैठ गई है. दरअसल, टाटा ग्रुप के पास आते ही एयर इंडिया के दिन सुधरने लगे हैं. टाटा के साथ कंपनी का घाटा कम होकर आधे से भी कम रह गया है. टाटा संस की FY24 वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के एयरलाइन बिजनेस का घाटा पिछले वित्त वर्ष के 15,414 करोड़ रुपये से घटकर 6,337 करोड़ रुपये रह गया.
वहीं, एअर इंडिया के रेवेन्यू में वित्त वर्ष 2024 में 24 फीसदी का उछाल आया और यह 51,365 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एयरलाइन ने अब तक सबसे ज्यादा रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में ही कमाया है. अगर कंपनी इसी राह पर चलती रही तो वो दिन दूर नहीं, जब वह देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को भी टक्कर देने लगेगी.
इतना रह गया एअर इंडिया का घाटा
सरकार ने एअर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन साल 2022 में किया था. इसके साथ ही एअर इंडिया की घर वापसी हो गई थी. इस एयरलाइन को टाटा ग्रुप ने ही शुरू किया था, लेकिन बाद में सरकार ने इसे अपने हाथों में ले लिया था.
टाटा ग्रुप की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, एअर इंडिया का घाटा वित्त वर्ष 2024 में 4,444 करोड़ रुपये रह गया है. एक साल पहले यही आंकड़ा 11,388 करोड़ रुपये था. विस्तारा ब्रांड के तहत काम करने वाली टाटा सिया एयरलाइन्स का टर्नओवर इसी अवधि में 29 फीसदी बढ़कर 15,191 करोड़ रुपये रहा है. इसका घाटा भी 1,394 करोड़ रुपये से घटकर 581 करोड़ रुपये पर आ गया है.
एअर इंडिया और विस्तारा के मर्जर से सुधरेगा प्रदर्शन
इस वित्त वर्ष में टाटा ग्रुप ने एअर इंडिया और विस्तारा के मर्जर का फैसला किया है. यह मर्जर दिसंबर, 2024 तक पूरा किया जाना है. नवंबर में विस्तारा अपनी आखिरी उड़ान भरेगी और इसके बाद एअर इंडिया को अपने विमान एवं स्टाफ सौंप देगी. इसके चलते एअर इंडिया के पास ज्यादा विमान और रुट आ जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2024 में एअर इंडिया की क्षमता 105 अरब अवेलेबल सीट केएम पर पहुंच गई है. साथ ही पैसेंजर लोड फैक्टर भी 85 फीसदी हो गया है. पिछले वित्त वर्ष में एअर इंडिया, विस्तारा, एअर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट ने टाटा ग्रुप की तरक्की में बड़ा योगदान दिया है.
इंडिगो को 8,167 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा
वित्त वर्ष 2024 में इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का रेवेन्यू 68,904 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी को 8,167 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है.टाटा संस की 106वीं सालाना रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 30.37 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. एक साल पहले तक यही आंकड़ा 20.71 लाख करोड़ रुपये था. टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का मुनाफा भी 74 फीसदी बढ़कर 49,000 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की सैलरी में भी 20 फीसदी उछाल आया है और अब उनको 135.32 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.