Tata Altroz और अल्ट्रोज रेसर में कितना अंतर? जानिए डिजाइन, इंजन, फीचर्स के बारे में

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन अगले महीने लॉन्च होने वाली है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 से 11.50 लाख रुपये के बीच हो सकती है. रेसर एडिशन, नॉर्मल अल्ट्रोज मॉडल से काफी अलग होगा. हालांकि इसमें सिर्फ एक ही इंजन का ऑप्शन होगा. अगर अप अल्ट्रोज के फैन हैं या इसे खरीदना चाह रहे हैं, तो टाटा अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर के बीच के फर्क को ठीक से समझ लीजिए. आगे जानिए इन दोनों कारों में क्या अंतर होगा.
Tata Altroz Vs Altroz Racer: इंजन
अल्ट्रोज रेसर एडिशन में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये 120bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. Altroz iTurbo के मुकाबले ये 10bhp/ 30Nm का ज्यादा आउटपुट देता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा.

रेगुलर अल्ट्रोज की बात करें तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं. एक 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जो 85bhp की पावर जनरेट करता है. दूसरा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 110bhp की पावर जनरेट करता है. तीसरा 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है, जो 89bhp की पावर जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है.
Tata Altroz Vs Altroz Racer: डिजाइन
नई अल्ट्रोज रेसर डुअल-टोन कलर स्कीम में आती है, जिसमें काले रंग की छत, विंग मिरर्स और बोनट शामिल हैं. रेगुलर मॉडल के मुकाबले रेसर एडिशन में सफेद रंग की रेसिंग पट्टियां दी गई हैं. इसके साथ नया रियर स्पॉइलर मिलता है, जो इसे स्पोर्टी लुक देता है. अंदर की तरफ कार में रेड टच के साथ ऑल ब्लैक थीम दी गई है.
Tata Altroz Vs Altroz Racer: फीचर्स
अल्ट्रोज का स्टैंडर्ड मॉडल 7-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जो बेसिक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. वहीं अल्ट्रोज रेसर में 10.25 इंच की यूनिट मिलेगी, जो एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और वायरलेस एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा रेसर एडिशन में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, जबकि रेगुलर अल्ट्रोज में 7-इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है.

टाटा अल्ट्रोज के मुकाबले रेसर एडिशन में कई एक्स्ट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप-डिस्प्ले (HUD) यूनिट, 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *