टाटा कंज्यूमर, टाटा कॉफी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, मर्जर की तारीख करीब आने से फायदा

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और टाटा कॉफी (Tata Coffee) के शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इसके पीछे वजह है कि दोनों कंपनियों के मर्जर के लिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. स्कीम में टाटा कॉफी के प्लांटेशन बिजनेस का TCPL बेवरेजेज एंड फूड्स में डिमर्जर और बाकी बिजनेस का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मर्जर शामिल है.

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में 3.65% की तेजी देखी गई है जो 20 अगस्त 1977 को उसकी लिस्टिंग के साथ सबसे ज्यादा है. वहीं NSE निफ्टी 50 पर इसके शेयर में 0.38% की गिरावट आई है.

शेयर में 1 जनवरी से अब तक 39.51% की तेजी देखी गई है. दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम उसके 30 दिन के औसत का 6.7 गुना रहा.

कंपनी को ट्रैक करने वाले 25 विश्लेषकों में से 21 ने खरीदारी की रेटिंग रखी है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक तीन से होल्ड और एक ने बेचने की सलाह दी. प्राइस टार्गेट में 7.3% की गिरावट हो सकती है.

टाटा कॉफी के शेयर में इंट्राडे में 4.26% की तेजी देखी गई है. ये 24 फरवरी 2000 को BSE पर उसकी लिस्टिंग के बाद सबसे ज्यादा है. शेयर में 1 जनवरी के बाद से आज की तारीख तक 46% की बढ़ोतरी हुई है. अब तक दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम उसके 30 दिन के औसत का 11 गुना है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 89.62 पर रहा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *