टाटा कंज्यूमर जुटाएगी 6,500 करोड़ रुपये, डील में मिलेगी मदद
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने डेट (Debt) और इक्विटी के जरिए 6,500 करोड़ रुपये तक जुटाने (Fundraising) को मंजूरी दी है. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने कमर्शियल पेपर के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने तक की मंजूरी दी है.
इसके अलावा कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए भी मौजूदा निवेशकों से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी मंजूरी दी है. जुटाई गई राशि के जरिए कंपनी अपने दो अधिग्रहण की फंडिंग करेगी. टाटा कंज्यूमर ने अजय गुप्ता की कैपिटल फूड्स को खरीदने पर सहमति जताई है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
फंड जुटाने की इस प्रक्रिया से मिले पैसे का इस्तेमाल चिंग्ज सिक्रेट नूडल बनाने वाली कंपनी कैपिटल फूड्स और फैब इंडिया की ऑर्गेनिक इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
पूरी तरह कैश में होगी कैपिटल फूड्स की डील
शुक्रवार को कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक ये डील पूरी तरह कैश में होगी और इसे चरणबद्ध तरीके से 5,100 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर किया जाएगा.
कंपनी की 1,900 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर ऑर्गेनिक इंडिया का भी अधिग्रहण करने की योजना है.