Tata Curvv और Nexon के साइज में कितना अंतर? जानें फीचर्स और रेंज की डिटेल

टाटा मोटर्स जल्द ही अपने SUV सेगमेंट को और बड़ा करने वाली है. कंपनी के लाइनअप में टाटा कर्व की एंट्री होने वाली है, जिसे इस साल भारत मोबिलिटी शो में पेश किया गया था. कंपनी के लाइनअप में कर्व को टाटा नेक्सॉन से ऊपर रखा जाएगा. इसका मुकाबला Citroen Basalt से होगा.

हाल में टाटा कर्व का टेस्टिंग मॉडल टाटा नेक्सॉन के साथ देखा गया है, ऐसे में कर्व, नेक्सॉन से थोड़ी बड़ी नजर आ रही थी. इन दोनों कारों के साइज में असल में कितना अंतर होगा इसके बारे में जानिए आगे.
Tata Curvv Vs Tata Nexon: साइज
टाटा कर्व की लंबाई 4308mm, चौड़ाई 1810mm, ऊंचाई 1630mm और व्हीलबेस 2560mm है. वहीं नेक्सॉन की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1804mm, ऊंचाई 1620 और व्हीलबेस 2498mm है. यानी कर्व, नेक्सॉन के मुकाबले 313mm लंबी, 6mm चौड़ी, 10mm ऊंची और 62mm लंबे व्हीलबेस के साथ आती है.

वहीं हुंडई क्रेटा के मुकाबले कर्व थोड़ी कम लंबी, ज्यादा चौड़ी और अधिक ऊंची है. क्रेटा की लंबाई 4330mm, चौड़ाई 1790mm, ऊंचाई 1635mm है.
Tata Curvv के फीचर्स
फीचर्स के मामले में कर्व 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 10.25 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, सनरूफ, ADAS सूट जैसे फीचर्स के साथ आएगी.
Tata Curvv EV की रेंज
टाटा कर्व एसयूवी कुल 4 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी, जिनमें इलेक्ट्रिक, पेट्रोल, डीजल और CNG का विकल्प शामिल होगा. पहले इसका इलेक्ट्रिक मॉडल आएगा, जिसमें सिंगल मोटर रियर व्हील ड्राइव और डुअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप ऑप्शन मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक कर्व की रेंज 500 किलोमीटर तक जाएगी. ये उसी Gen 2 Acti-ev प्लेटफॉर्म पर होगी, जिस पर पंच ईवी को बनाया गया है.

TATA.ev comes loaded with revolutionary tech features like the Arcade.ev that ensures theres never a dull moment when you hit the road.

Life is easy with an EV.#EasyToEV #TATAIPL #Punchev #TATAPunchev #BeyondEveryday #TATAev #MoveWithMeaning
— TATA.ev (@Tataev) May 25, 2024

Tata Curvv का इंजन
इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च के कुछ समय बाद कर्व का पेट्रोल और डीजल वर्जन भी आएगा. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसका डीजल इंजन 115PS और 260Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *