Tata Curvv करेगी 19 जुलाई को डेब्यू, क्रेटा ईवी से होगी टक्कर

टाटा कर्व ईवी को लेकर काफी समय से चर्चे हो रहे हैं. ये SUV ऑफिशियल तौर पर 19 जुलाई 2024 को डेब्यू करेगी, जो कि इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल होगा. इसके बाद 7 अगस्त को इलेक्ट्रिक कार की कीमतें अनाउंस की जाएंगी. कर्व भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, क्रेटा ईवी, मारुति होंडा एलिवेट, किआ सेल्टॉस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों को टक्कर देगी. 7 अगस्त को इसका ईवी मॉडल लॉन्च होगा. इसके 6-7 महीनों बाद पेट्रोल और डीजल मॉडल आएंगे.
टाटा कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. वहीं इसके पेट्रोल/ डीजल मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से होंगी.

An idea — born of a powerful philosophy.
Our VP- Design, Martin Uhlarik, on how CURVV embodies the perfect fusion of edginess & sportiness.#TATACurvv & #TATACURVVev shaped to stun.
An SUV coupé, coming soon.#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #MoveWithMeaning #TataMotors pic.twitter.com/1uEeLhBPyw
— TATA.ev (@Tataev) July 15, 2024

टाटा कर्व का इंजन
कर्व एसयूवी में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 125bhp की पावर जनरेट करेगा. दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन का होगा, जो 113bhp की पावर जनरेट करेगा. दोनों इंजन मैनुअल और DCT (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएंगे.
इलेक्ट्रिक टाटा कर्व की डिटेल
वहीं इसके इलेक्ट्रिक मॉडल की डिटेल्स अब तक सामने नहीं आई हैं. माना जा रहा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर कर्व ईवी 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी. जेन 2 एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर बनाई गई ये टाटा की दूसरी कार होगी.

Masters the most rugged roads — smooth on every terrain.#TATACurvv & #TATACURVVev shaped for extreme performance.
An SUV coupé #ComingSoon.#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #MoveWithMeaning #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/bQxngMGr2P
— TATA.ev (@Tataev) July 14, 2024

टाटा कर्व के फीचर्स
लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक कर्व में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, JBL का साउंड सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयर बैग और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है. इसके टॉप मॉडल्स में लेवल 2 ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम) टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ दी जा सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *