Tata Curvv का ऑफिशियल वीडियो आया, नई SUV में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

टाटा मोटर्स की तरफ से अगला सबसे बड़ा लॉन्च इलेक्ट्रिक कर्व का होने वाला है. इस SUV को लेकर मार्केट पहले से बज बना हुआ है और अब इसे ज्यादा डिमांडिंग बनाने के लिए कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है. टीजर में कर्व ईवी के डिजाइन और फीचर्स का पता चलता है. टाटा कर्व के लेटेस्ट टीजर वीडियो में दो प्रोटोटाइप मॉडल दिखाए गए हैं. इन्हें रेगिस्तान और पहाड़ी एरिया में चलाया गया. इनमें से एक इलेक्ट्रिक मॉडल (क्लोज-ग्रिल के साथ) और दूसरा पेट्रोल मॉडल (फ्रंट पर एयर इंटेक के साथ) मालूम हो रहा था.
टीजर में टाटा कर्व के लाइटिंग सेटअप का पता चलता है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग और स्प्लिट सेटअप के साथ LED हेडलैंप, रूफ रेल्स, डे रनिंग लाइट्स, कनेक्टेड टेललैम्प्स, शार्क फिन एंटीना शामिल है. उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी में 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.

Scales snowclad mountains — conquers every terrain.​
​#TATACurvv & #TATACURVVev shaped for extreme performance. ​
An SUV coupé #ComingSoon.​#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/NUeWLml18s
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 10, 2024

टाटा कर्व के फीचर्स और सेफ्टी
फीचर्स के मामले में ये 12.3 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, AC के लिए टच कंट्रोल्स, वेंटीलेटेड सीट्स और JBL के साउंड सिस्टम के साथ आ सकती है. इसमें तीन ड्राइविंग मोड्स- इको, सिटी और स्पोर्ट मिलेंगे, इन्हें रोटरी डायल की मदद से यूज किया जा सकता है.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि कर्व ईवी लेवल 2 ADAS सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी, जैसे कि टाटा सफारी और हैरियर आती हैं. इसके अलावा कार में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, एजुकेशन ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और एडप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Scales snowclad mountains — conquers every terrain.​
​#TATACurvv & #TATACURVVev shaped for extreme performance. ​
An SUV coupé #ComingSoon.​#SUVCoupe #ShapedForYou #TATAev #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/NUeWLml18s
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 10, 2024

टाटा कर्व ईवी का बैटरी पैक
नेक्सॉन ईवी की तरह टाटा कर्व ईवी दो वेरिएंट में आएगी, इनमें से एक स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट और दूसरा लॉन्ग रेंज वेरिएंट है. इसका स्टैंडर्ड मॉडल 50kWh बैटरी पैक और लॉन्ग रेंज मॉडल 80kWh बैटरी पैक के साथ आ सकता है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक बार फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है.
टाटा कर्व का इंजन
पेट्रोल-डीजल मॉडल की बात करें तो कर्व दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आ सकती है. इनमें से एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 125bhp की पावर जनरेट करेगा. दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन हो सकता है, जो 115bhp की पावर जनरेट करेगा. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *