Tata Curvv को मिलेगा तगड़ा मुकाबला, सिट्रोएन लाई नई मिड एसयूवी
टाटा मोटर्स ने हाल ही में Curv एसयूवी लॉन्च की थी, इसके बेस वेरिएंट की प्राइस 10 लाख 99 हजार रुपए है और इसके बेस वेरिएंट में ही टाटा मोटर्स ने ऐसे फीचर्स दिए हैं जो दूसरी गाड़ियों की टॉप मॉडल में मिलते हैं. इस वजह से ऑटो एक्सपर्ट का मानना था कि टाटा कर्व का मुकाबला करने के लिए इस सेगमेंट में कोई गाड़ी नहीं हैं.
लेकिन इस मोनोपोली को तोड़ने में सिट्रोएन ने बड़ी भूमिका निभाई है और कंपनी ने अगस्त के आखिर में अपने बेसाल्ट एसयूवी पेश कर दी. सिट्रोएन बेसाल्ट कंपनी की भारत में 5वीं गाड़ी है. सिट्रोएन ने बेसाल्ट एसयूवी को 7 लाख 99 हजार रुपए के बेस प्राइस पर लॉन्च किया है जो टाटा कर्व के बेस वेरिएंट से पूरे 3 लाख रुपए कम है.
सिट्रोएन बेसाल्ट का इंजन
Citroen Basalt में दो इंजन विकल्प मिलेंगे. पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 80 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. दूसरा 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp की पावर देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 190 Nm का टॉर्क मिलेगा. वहीं टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 Nm का टॉर्क मिलेगा.
सिट्रोएन बेसाल्ट का इंटीरियर और फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई Citroen Basalt में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, रैपअराउंड टेल लैंप्स, रियर एसी वेंट्स, दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए एडजस्टेबल थाई सपोर्ट और बहुत कुछ मिलेगा. इस कूपे एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलेगा.
सुरक्षा के लिहाज से इस कूपे एसयूवी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग्स, ESC, रियर पार्किंग कैमरा, पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) दिया जाएगा.
सिट्रोएन बेसाल्ट के कलर ऑप्शन
Basalt Coupe SUV पांच मोनोटोन रंगों – पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू और गार्नेट रेड में उपलब्ध होगी. इसके अलावा दो डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी होंगे – पोलर व्हाइट के साथ ग्रे रूफ और गार्नेट रेड के साथ ब्लैक रूफ.
Citroen का दावा है कि 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल की माइलेज 18 किमी प्रति लीटर है. जबकि 1.2 टर्बो पेट्रोल मैनुअल की माइलेज 19.5 किमी प्रति लीटर है. टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक की माइलेज 18.7 किमी प्रति लीटर बताई गई है.