Tata Curvv भारत में हुई पेश, शानदार डिजाइन के साथ मिल रहे जबरदस्त फीचर्स

टाटा मोटर्स ने सिट्रॉएन बासाल्ट को टक्कर देने के लिए कर्व ईवी को पेश कर दिया है. बासाल्ट भारतीय बाजार में 2 अगस्त को एंट्री की जाएगी. इससे पहले आ गई है कर्व. कर्व का पेट्रोल/ डीजल मॉडल हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टॉस से मुकाबला करेगा.
कर्व के इलेक्ट्रिक मॉडल को कंपनी के नए Acti.ev आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. इसमें LED हेडलैंप क्लस्टर, बंपर पर फॉग लैम्प, पियानो ब्लैक और बॉडी कलर फिनिश के साथ नया ग्रिल और बड़ा एयर इंटेक दिया गया है.

Meet the debutante.​
Crafted to captivate — designed to deliver.​
Introducing Tata Curvv & Tata Curvv.ev​.
An SUV coupé #ShapedForYou​​
Register your interest: #TATACURVVev #SUVCoupe #TATAev #TataMotors #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/NPO6JIYsk7
— TATA.ev (@Tataev) July 19, 2024

Tata Curvv का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो इसमें सिग्नेचर एलईडी लाइट, नए डिजाइन के बंपर, ग्लॉस ब्लैक साइड क्लैडिंग, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, कूप-लाइक रूफलाइन, स्प्लिट एरो रियर स्पॉइलर और कनेक्टेड LED टेललाइट्स दी गई हैं. टाटा नेक्सॉन एसयूवी के मुकाबले कर्व 313mm लंबी और 62mm लंबे व्हीलबेस के साथ आती है.
Tata Curvv के फीचर्स
कर्व के इंटीरियर में हैरियर और सफारी जैसे फीचर्स हैं. इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, डिजिटल डायल के साथ 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, हेड-अप डिस्प्ले, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार फीचर्स और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है. कर्व के टॉप-एंड वेरिएंट्स पर ADAS लेवल 2 टेक्नोलॉजी और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है.

Where SUV muscle meets coupé finesse – the Curvv.ev is born.
Merging the toughness of an SUV with the elegance of a coupé, Curvv.ev is perfectly #ShapedForYou.
Register your interest: #SUVCoupe #TATAev #MoveWithMeaning pic.twitter.com/7Iy4vtG0Kd
— TATA.ev (@Tataev) July 19, 2024

Tata Curvv की पावरट्रेन
इलेक्ट्रिक टाटा कर्व की रेंज 450 से 500 किलोमीटर तक जा सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी इसके बैटरी पैक का खुलासा नहीं किया है. इसे 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें पहले वाला 125bhp की पावर जनरेट कर सकता है. बाद में टाटा कर्व को CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *